Friday, January 24, 2025
Patna

Love Story; चौराहे पर प्रेमी ने भरी प्रेमिका की मांग,परिजन ने दुल्हन को रखने से किया इनकार तो पहुंचे थाना

Love Story; patna;वैशाली के सहदेई ओपी क्षेत्र के दुबहा चौक पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी को पाने के लिए पहुंच गई। प्रेमी ने भी उसकी मांग बीच चौराहे पर भर दी। वहीं, जब प्रेमी अपने प्रेमिका को लेकर घर गया तो घर वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दुबहा चौक पर जमकर बवाल हुआ।

 

 

शादी की सूचना गांव में जैस ही फैली, देखने के लिए लोगों का भीड़ जमा हो गई। लड़के के परिजनों ने दोनों को रखने से इनकार कर दिए जाने को लेकर बवाल के बीच सूचना पाकर तुरंत डायल 112 की पुलिस पहुंची। दोनों को सुरक्षित थाने ले आई है। घटना के बाद दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

 

शादी के बाद प्रेमी प्रेमिका को घर ले गया है।

प्रेमी सहदेई ओपी क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी सुरेश राम का बेटा संतोष कुमार है। जबकि प्रेमिका समस्तीपुर के बगहा डुमरी निवासी है जो कि प्रेमी के घर शुक्रवार की देर शाम पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।

 

 

बताया गया कि दोनों के बीच चार सालों से प्रेम चल रहा था। दोनों की आपस में शादी भी तय हो गई थी। तभी लड़के ने बीच सड़क पर ही लोगों की भीड़ के बीच लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। घटना की सूचना किसी ने डायल 112 की पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों प्रेमी प्रेमिका को थाने ले गई है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!