Sunday, November 24, 2024
Patna

पटना में भी बनेगा लू कैफे,दिल्ली,मुंबई और पुणे की तर्ज पर खाने के साथ मॉर्डन टॉयलेट की होगी सुविधा

Patna;- अब पटना में भी लू कैफे तैयार किया जा रहा है। यह पहली बार है कि दिल्ली, मुंबई और पुणे की तर्ज पर पटना में भी इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख और भीड़-भाड़ वाले जगह पर आम लोगों के लिए एक ऐसा कॉर्नर तैयार किया जा रहा है, जहां ना सिर्फ वह आकर्षक ढंग से तैयार कैफे में खाने पीने का लुफ्त उठा सकते हैं, बल्कि वहां आधुनिक और मॉर्डन तकनीक के टॉयलेट की भी सुविधा होगी।

 

6 जगहों पर तैयार किया जाएगा लू कैफे

 

नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर के निर्देश पर पहले फेज में 6 जगहों पर लू कैफे को बनाया जा रहा है। पहले चरण में राजाबाजार में 2, कंकड़बाग में 2 और एग्जिबिशन रोड में 2 जगहों पर इसे तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि लू कैफे एक विशेष थीम की तरह है, जहां एक तरफ कैफेटेरिया और दूसरी तरफ मॉर्डन टॉयलेट होता है।

 

ट्रैश स्किमर से की जा रही तालाबों की सफाई

 

गंगा नदी और पटना नगर निगम स्थित तालाबों की सफाई के लिए ट्रैश स्किमर का उपयोग किया जा रहा है। इस मशीन के द्वारा सभी गंगा घाटों के पानी की सफाई के साथ शहर के प्रमुख तालाबों की भी सफाई की जा रही है। मंगल तालाब से इसकी शुरुआत की गई है। इसके बाद सभी अंचल में इसे भेजा जाएगा। गौरतलब है कि पटना नगर निगम की ओर से पहली बार छठ पूजा के दौरान घाटों के किनारे की सफाई ट्रैश स्कीमर मशीन ‘गंगा यान’ से की गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!