Sunday, December 22, 2024
Patna

ट्रेन रोकना भूल गया लोको पायलट,थोड़ी देर बाद आया याद तो किया यह काम,मसुदन में नहीं रुकी स्पेशल ट्रेन

patna;लखीसराय। मसुदन आईबीएच पर शनिवार देर शाम 03616 डाउन गया-जमालपुर स्पेशल ट्रेन नहीं रुकी। इस दौरान स्‍टेशन पर ट्रेन से उतरने के लिए तैयार बैठे यात्रियों और चढ़ने वालों की क्या हालत हुई होगी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

शनिवार को गया-जमालपुर ट्रेन अभयपुर से खुलने के बाद कुछ लोग मसुदन में उतरने की तैयारी में थे। वहीं कुछ यात्री ट्रेन में सवार होने की लिए प्लेटफार्म पर खड़े थे। ट्रेन का लोको पायलट किस धुन में था कि उसे पता ही नहीं चला कि उसे मसुदन आईबीएच पर रुकना भी है।लोको पायलट ट्रेन लेकर आगे बढ़ता चला गया, इसके बाद गार्ड को आभास हुआ तो ट्रेन को मसुदन आइबीएच से काफी दूर जाकर रोका गया, जो कि काफी खतरनाक था।

 

 

रात के अंधेरे में लोग जैसे-तैसे उतरकर स्टेशन तक पहुंचे। दैनिक यात्री हेमंत कुमार एवं गोपाल राम आदि ने बताया कि ट्रेन नहीं रुकने के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके, जबकि ट्रेन से उतरने वाले समरेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के स्टेशन से काफी बाहर रुकने के कारण रात के अंधेरे में परेशानी हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!