“KK पाठक शिक्षकों से बोले- समय से वेतन दे रहे हैं तो समय से जाकर स्कूल में पढ़ाएं
“KK पाठक ;सीतामढ़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार की रात सीतामढ़ी पहुंचे। जहां उनके द्वारा जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट भवन पहुंचकर निरीक्षण किया। डुमरा डायट में पहुंचे अपर मुख्य सचिव के के पाठक का स्वागत किया गया। उनका स्वागत डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना समेत छात्र-छात्राओं ने किया।इस दौरान केके पाठक ने निरीक्षण करते हुए डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति के बारे में पूछताछ की उन्होंने डायट में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप सभी अच्छे से ट्रेनिंग ले और छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने का अभ्यास करे।
नवनियुक्त शिक्षकों से लिया फीडबैक
उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे नवनियुक्त शिक्षकों से बातचीत भी किया। उन्होंने बिहार से बाहर मिजोरम, नागालैंड, यूपी आदि राज्यों से आए नवनियुक्त शिक्षकों से बिहार आने पर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को समय से वेतन दे रहे तो आप लोग भी समय से स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाईए और अपने स्कूल के क्षेत्र के 10-15 किमी की परिधि में ही रहिए।इससे आराम मिलेगा और मन लगाकर बच्चों को पढ़ा पायेंगे। शिक्षक बनना बड़े जिम्मेवारी का पेशा है। उन्होंने महिला शिक्षिकाओं की ओर इशारा कर कहा कि हम आप शिक्षिकाओं को स्कूल आने-जाने को सहुलियत के लिए स्कूटी चलाने का ट्रेनिंग की व्यवस्था किया है। इसका लाभ उठाईए।
डीएम ने भी कर्तव्य का पाठ पढ़ाया
केके पाठक ने डायट में प्रशिक्षुओं के लिए व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। उन्होंने डायट की साफ-सफाई व्यवस्था समेत क्लास रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दिशा निर्देश भी जारी किए। डीएम मनेश कुमार मीणा ने एसीएस का स्वागत किया।डीएम ने प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुए प्रशिक्षण लेकर स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीईओ प्रमोद कुमार साहू, डीपीओ अमरेन्द्र कुमार पाठक, डीपीओ सुभाष कुमार, डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी, डीपीओ रिशु राज सिंह, आयुष कुमार समेत डायट के सभी अन्य पदाधिकारी और कर्मी आदि मौजूद रहे।