Monday, January 6, 2025
Patna

अचानक पहुँचे k.k पाठक ने हेड मास्टर समेत तीन शिक्षक को किया निलंबित,दो एनजीओ पर 11 लाख का लगाया जुर्माना 

पटना।सीतामढ़ी और शिवहर जिले के दौरे पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के ने कई कार्रवाई की। सीतामढ़ी के खड़का मध्य विद्यालय के हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों को निलंबित किया। वहीं एमडीएम का खाना परोसने वाले दो एनजीओ पर 11 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। इसके साथ ही शिवहर जिले के कमरौली मध्य विद्यालय में लगाए गए पटना के कंप्यूटर कंपनी पर एक लाख का पेनाल्टी दिया गया।

 

 

मध्य विद्यालय धनकौल के प्रधानाध्यापक का वेतन बंद कर दिया गया। बताया गया कि मुख्य सचिव के के पाठक जिला मुख्यालय में निरीक्षण के बाद विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री पाठक बेरवा मध्य विद्यालय में औचक निरिक्षण कर घर का मध्य विद्यालय पहुंचे। जहां बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले हेडमास्टर समेत 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि तीनो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे।

 

वहीं एनजीओ के द्वारा परोसे जाने वाले बच्चों के एमडीएम का खाना लेट से पहुंचने पर के के पाठक के द्वारा दो एनजीओ पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसे पूर्व सीतामढ़ी ओरियंटल स्कूल का भी केके पाठक ने निरीक्षण किया। इसके बाद श्री पाठक शिवहर के लिए निकल गए। रास्ते में धनकॉल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया जहां बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रुक लगा दी गई।

 

कंप्यूटर नहीं चलने पर लगाया पेनाल्टी

 

वहीं कमरोली मध्य विद्यालय में लगाया गया कंप्यूटर नहीं चलने पर उक्त कंपनी पर एक लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई। बताया गया कि के के पाठक ने जब बच्चों से पूछा कि कंप्यूटर सिखाई जाती है। तो बच्चो ने एक सुर में कहा की नही। बहुत दिनों से माउस भी खराब है। दर्जनों स्कूल के निरीक्षण के बाद के के पाठक पटना के लिए लौट चुके हैं। बता दे कि गुरुवार के देर शाम के के पाठक सीतामढी पहुंचे थे। जहां उन्होंने रात तक डायट भवन का निरीक्षण किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!