Saturday, November 23, 2024
sportsPatna

राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका शतरंज खेल प्रतियोगिता मे किशनगंज बना ओवरऑल विजेता ,किया गया सम्मानित

patna: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका शतरंज खेल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गया।राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर में आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए अंडर-14, अंडर -17 एवं अंडर-19 में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

ये खिलाड़ी नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के समापन के पर वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने सभी चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया।वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने इस दौरान कहा कि आप सभी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। अपने-अपने जिले से चैंपियन बनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेल रहे हैं और यहां से जो भी प्रतिभागी चयनित किए गए हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मेरी याही आशा और उम्मीद है कि आप सभी अपने राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें। मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया।

अंडर-14 में आद्या मुजफ्फरपुर गोल्ड मेडल, दृष्टि दिया प्रमाणिक किशनगंज सिल्वर, पालचिन जैन किशनगंज एवं परी सिन्हा पटना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही शालिनी श्रीवास्तव पटना का चयन किया गया।वहीं अंडर-17 में श्वेता कुमारी पूर्णिया को गोल्ड, बागीसा आनंद पटना को सिल्वर, मोनिका आनंद मधेपुरा, श्रेया कुमारी बक्सर को कांस्य, तराशा कुमारी किशनगंज का चयन किया गया। अंडर-19 में भूमि गिरी सारण स्वर्ण पदक, ज्योति कुमारी किशनगंज , सिल्वर पदक, जेबा प्रवीण दरभंगा, तन्नू कुमारी खगड़िया को कांस्य पदक एवं संपूर्णा दास किशनगंज का चयन किया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को विधायक सिद्धार्थ पटेल ने मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। पटना को रनर ट्राफी प्रदान किया।

प्रतियोगिता में ओवर ऑल किशनगंज को विनर ट्रॉफी तथा पटना को रनर ट्राफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नंदकिशोर श्रीवास्तव, आशीष राज, राहुल कुमार, प्रियंका कुमारी, कृक्ति श्रीवास्तव, रश्मि प्रिया, दिलीप कुमार भगत, पल्लक सिंहा थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में धीरज कुमार वर्मा, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार अमरेश, सुबोध कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार, मधु रानी, मथुरा प्रसाद, कलीम आरफी, आशुतोष कुमार छोटेलाल, अमित कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार एवं दुर्गेश नंदन ने सक्रिय योगदान दिया। मौके पर राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, संगीत शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा, अरविंद शास्त्री, अशोक कुमार सिंह, ममता कुमारी सभी जिलों से आए हुए टीम नेजर, कोच एवं प्रतिभागी मौजूद। थे। अंत में जिला शतरंज संघ के सचिव दिलीप कुमार भगत धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रकट किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!