Monday, December 23, 2024
Patna

एकदिवसीय क्रिकेट मैच मे पत्रकार ने पुलिस को 29 रनों से हरा कप पर जमाया कब्जा 

पटना।गोपालगंज।शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक के प्रांगण में पत्रकार एकादश तथा पुलिस कर्मी एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।मैच में मीडिया एकादश की टीम ने पुलिस एकादश को 29 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। पत्रकार टीम का नेतृत्व कर रहे गप्पू शाही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पत्रकार एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 156 रन का स्कोर खड़ा किया।

 

मीडिया एकादश टीम के उपकप्तान गुड्डू कुमार ने शानदार 39 रनों की पारी खेली।वहीं विजय कुमार ने 38 रनों का योगदान दिया। पुलिस एकादश के तरफ से हथुआ एसडीपीओ और कप्तान अनुराग कुमार ने दो विकेट तथा विमलेश कुमार ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में उतरी पुलिस एकादश की पूरी टीम 14ओवर 3 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गई। पुलिस एकादश के तरफ से कप्तान अनुराग कुमार ने 18 रन बनाए। पुलिस टीम के तरफ से उप कप्तान मनोज कुमार, बिट्टू कुमार, विकास पांडे, सलमान मृत्युंजय,जयहिंद कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!