Friday, January 24, 2025
Patna

सदर अस्पताल में चल रहे जीविका दीदी की रसोई के नए भवन का हुआ उद्घाटन 

पटना।सुपौल के सदर अस्पताल में चल रहे जीविका दीदी की रसोई के नए भवन का उद्घाटन आज दिनांक- 28 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया । पूर्व में जीविका दीदी की रसोई का संचालन सदर अस्पताल के चौथे तल्ले पर हो रहा था । जहां से अंत: रोगियों को खाना पहुंचाने एवं बाहरी लोगों को खाना खाने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता था । 

 

 

इसी को देखते हुए माननीय मंत्री ऊर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सुपौल सदर अस्पताल परिसर में दीदी की रसोई हेतु नए भवन का निर्माण किया गया ।इसका उद्घाटन सुपौल के जिलापदाधिकारी श्री कौशल कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक श्री विजय कुमार सहनी एवं सिविल सर्जन सुपौल श्री डॉ एल के ठाकुल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया ।

 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए अच्छे से काम करने की सलाह दी । साथ ही नास्ते के आइटम में बढ़ोत्तरी करने को कहा । उन्होंने कहा कि दीदी की रसोई नीचे आने से लाभ में बढ़ोत्तरी होगी ।जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने बताया कि नए भवन में आने के बाद दीदी की रसोई की आमदनी में इजाफा होगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खाने के बाद ऑनलाईन पेमेंट करने पर लोगों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी ।

 

 

सिविल सर्जन ने आश्वासन देते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था काफी अच्छी होने के कारण मेरे कर्मी भी खाने आते हैं ।इस अवसर पर दीदी की रसोई संचालित करने वाली दीदी काफी उत्साहित नजर आयी । उन्होंने कहा कि नए भवन में उनकी आमदनी पहले से तीन गुणा अधिक हो जाएगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!