Tuesday, December 24, 2024
Patna

भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च,जितनराम मांझी पर कहा..

Patna;नालंदा/संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर जनता दल यू के कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च अस्पताल चौराहा से चलकर देवीसराय चौक पहुंचा । 

 

जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। इस दौरान जनता दल यू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन पटेल ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को अगर इस देश में कोई पूरा कर रहा है तो उसे व्यक्ति का नाम है नीतीश कुमार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है।अनुसूचित जाति महादलित लोगो को पढ़ने आगे बढ़ने का अवसर नीतीश कुमार ने मुहैया कराया है।

 

जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन पटेल ने जीतन राम मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी राजनीति में सिर्फ अपने परिवार को आगे बढाने का काम किया। जीतन राम मांझी ने दलितों के साथ गद्दारी करने का काम किया। दलितों के नजर में अगर कोई सबसे बड़ा गद्दार है जिसे दलितो को बदनाम करने का काम किया हुआ है।उसका नाम है जीतन राम मांझी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!