बेटी को जन्म देना महंगा पड़ा,6 माह की बच्ची समेत जुली को घर से निकाला, 2 साल पहले ही हुई थी शादी
पटना में एक महिला को बेटी को जन्म देना महंगा पड़ गया। बेटी होने के बाद ससुराल वाले नाराज हो गए। महिला को प्रताड़ित करने लगे। शादी के दो साल बाद दहेज में बाइक की मांग करने लगे। महिला ने जब गरीबी का हवाला दिया तो ससुराल वालों ने छह माह की बच्ची समेत महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने अपने घर वालों को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंच कर महिला के पिता ने डायल 112 पर जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस समय महिला को उसके पिता के साथ भेज दिया। जिसके बाद महिला ने अपने पति, सास, ससुर और देवर के उपर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट कर जान लेने की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया है।
पटना के परसा बाजार की रहने वाली जुली देवी से ससुराल वालों शादी के 2 साल बाद अपने घर से दहेज में बाइक मंगाने की बात करने लगे। जुली को आए दिन इस तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। जिससे तंग आ कर जुली ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है।जुली ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे पिता नारायण साह ने 11 दिसंबर 2021 को मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शशि कुमार पिता राम बाबू साव के साथ प्रकास कमीटी हॉल कुरचौल में कराया। शादी के बाद मैं अपने ससुराल में पति, सास, ससुर और देवर के साथ रहने लगी। मेरे पति वीडियोग्राफी का काम करते हैं।
घर से निकालने की तैयारी
इसी साल 23 मार्च को मेरी बेटी हुई। जिसका नाम मैने जूसी रखा। इसके बाद मेरी सास मुझे मानसिक रूप से परेशान करने लगी। बेटी होने के गम में मेरी सास रीमा देवी पति शशि कुमार ससुर रामबाबु साव और देवर सन्नी कुमार ने मुझे खुद भद्दी भद्दी गाली दी। मारपीट करने लगे।बेटी होने के बाद मेरे ससुराल वाले कहने लगे कुल नाशिनी है। बेटी पैदा कर दी। पति बात बात पर झगड़ा करने लगे। मेरे पति बार बार कहने लगे मैं तुम्हारे साथ नही रहना चाहता। मैं तुमसे खुबसूरत, पिंकी देवी के साथ नायाजय संबंध है। अब हम दोनों इस घर में रहेगी। जिसका मैने विरोध किया तो मुझे घर से निकाल दिया।
112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया
पिताजी को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर वो मां के साथ आए और 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के सहयोग से मुझे मेरे पिता जी के घर भेज दिया गया। जहां मैं अपनी बच्ची के साथ रह रही हूँ। अब मुझे अपने जानमाल की चिंता सता रही है। महिला थाना में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।