Thursday, January 23, 2025
Samastipur

अयोध्या चलने के लिए Samastipur में दिया गया निमंत्रण, जगह-जगह हुआ कलश यात्रा का स्वागत

 Samastipur; विश्व हिंदू परिषद कार्यालय ताजपुर से रविवार को जिले के हर एक गांव में आमंत्रण देने के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जय श्री राम के नारे व झंडा के साथ शहर के पटेल मैदान के पास गोलंबर से होते हुए थानेश्वर स्थान मंदिर पहुंचा। थानेश्वर स्थान मंदिर पूजा अर्चना की गई। थानेश्वर स्थान मंदिर से कलश यात्रा निकालने के बाद हर एक प्रखंड के कार्यकर्ता आमंत्रण देने के लिए कलश को अपने साथ ले जाएंगे। घर-घर जाकर आमंत्रण देने का काम करेंगे।

 

इसका नेतृत्व संघ के जिला संचालक रामलगन सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं सभी अनुशांगिक संगठन के वरीय कार्यकर्ता कर रहे थे। संघ के संचालक रामलगन सिंह ने बताया कि अयोध्या से भगवान के यहां से पूजित कर अक्षत भेजा गया है। साथ में राम जन्मभूमि का चित्र व कार्ड भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के कलश लिए हुए थे।

 

 

प्रखंड के हर एक गांव एवं सभी हिंदू समुदाय के घरों में आमंत्रण के रूप में अक्षत, राम जन्मभूमि का चित्र व कार्ड भेजा जा रहा है। ताकि जिले के हर एक हिंदू परिवार अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि एवं मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। मौके पर विधान पार्षद डॉक्टर तरुण कुमार चौधरी, गीतांजलि, ठाकुर संग्राम सिंह, सुजय पासवान, रामयाद शांडिल्य राजन कंठ, अनुपम कुमार थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!