दिल्ली सहित अन्य शहरों में कोहरे से इंडिगो की पांच फ्लाइट रद्द,10 लेट ; ट्रेनों पर भी असर 12 घंटे लेट पहुंची तेजस राजधानी
पटना.काेहरे की वजह से शनिवार काे भी फ्लाइट के ऑपरेशन प्रभावित हुए। इंडिगाे की पांच फ्लाइट रद्द रही। इंडिगाे समेत अन्य एयरलाइंस के 10 विमान देर से आए-गए। पटना एयरपाेर्ट पर सुबह में विजिबिलिटी 1000 मीटर हाे गई थी। पहली फ्लाइट विस्तारा की यूके 717 सुबह 9:53 बजे आ गई। यह दिल्ली से आई थी। जाे विमान लेट आए, वे देर से उड़े थे। इंडिगाे की दिल्ली, बेंगलुरु, रांची, लखनऊ और बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द होने से करीब 600 यात्री पटना से लेकर इन शहराें में फंसे रहे।
इंडिगाे का कहना है कि यात्रियाें काे पहले ही सूचना दे दी गई थी। हालांकि इन विमानों से पटना से जाने वाले दर्जनाें यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उनमें खासी नाराजगी दिखी। इन यात्रियाें काे दूसरे विमान से भेजा गया। इस बीच शनिवार की रात मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी होने से डायवर्ट होकर कोलकाता चली गई। इस विमान से 135 यात्रियों को मुंबई जाना था।
ये फ्लाइट रहीं रद्द
6ई6719/432-हैदराबाद-पटना-हैदराबाद
6ई2769/2134-दिल्ली-पटना-दिल्ली
6ई6902/6902-लखनऊ-पटना-रांची
6ई255/805-बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
6ई925/925-रांची-पटना-लखनऊ
12 घंटे लेट पहुंची तेजस राजधानी, हुई रीशिड्यूल
कोहरे के कारण शनिवार को नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12.37 घंटे लेट से पटना पहुंची। लेट आने की वजह से राजधानी को अप में दिल्ली के लिए देर रात 11.30 बजे खुलने के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अप में शनिवार को राइट टाइम खुली। वैसे डाउन में शनिवार को संपूर्ण क्रांति 1.17 घंटे लेट से पटना पहुंची।
इसके अलावा मगध एक्सप्रेस 5:18 घटे, पूर्वा एक्सप्रेस 2:10 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 51 मिनट, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 2 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 7:40 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटे, बिक्रमशिला एक्सप्रेस 2:46 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1:23 घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2:43 घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस 1:29 घंटे लेट पहुंची। वहीं पटना से रांची के लिए इस्लामपुर पटना हटिया एक्सप्रेस अप में 2 घंटे से अधिक लेट से रवाना हुई।