Sunday, December 22, 2024
sportsPatna

“India vs South Africa:पहला टी20 मुकाबला आज,जानें कौन टीम है किस पर भारी,प्लेइंग 11 देखे

India vs South Africa Pitch;playing 11;Today Cricket Latest News;भारतीय टीम आज से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. टी20 सीरीज का पहला मैच आज डरबन के किंग्समीड में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच  टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला है।भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी.

तो दोस्तों आइए जानते है ,डरबन की विकेट कैसी होगी? क्या इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे? मैंच मे कौन बनेगा playing 11 ?

India vs South Africa:बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज बनेंगे चुनौती?

डरबन की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 रन है.गेंदबाजों के लिए अच्छे नहीं हैं. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग कर सकती है ताकि सामने वाली टीम को जल्दी से आउट कर सके।इसके आलावा अगर आप मैच देखे की सोच रहे है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. यानी, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारतीय फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.

India vs South Africa:

सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं, शनिवार(9 दिसंबर) को हुए डब्ल्यूपीएल 2024 ऑक्शन में 5 प्लेयर्स की बोली करोड़ों तक पहुंची. इसमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. अनकैप्ड काश्वी गौतम को 2 करोड़ मिले. वहीं, 22 साल की वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स टीम ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया.

India vs South Africa:
भारत की युवा ब्रिगेड की रविवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर कड़ी परीक्षा होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने वनडे विश्वकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी। अब युवा टीम लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। चोटिल कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल शुरू होने तक बाहर हैं और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर हैं। इसके अलावा जून में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 भविष्य को लेकर स्पष्टता नहीं है तो कोई भी दक्षिण अफ्रीका में टीम की सफलता या विफलता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाएगा।

श्रेयस, मुकेश, ईशान तीनों टीमों में शामिल(India vs South Africa)
भारत टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों को लेकर गया है और इनमें से केवल तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ईशान किशन 50 ओवर प्रारूप का भी हिस्सा हैं। लेकिन टीम के सामने कई मुश्किल मुद्दे होंगे ।यशस्वी पहले ही दिखा चुके हैं कि वह किस आक्रामक स्तर की बल्लेबाजी करते हैं और शुभमन गिल अब सभी प्रारूपों में पहली पसंद बन गए हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को भी नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। समस्या यही है कि अगर जायसवाल, गिल और गायकवाड़ की तिकड़ी बल्लेबाजी करती है तो ईशान किशन चौथे नंबर के बाद ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं हैं। और चौथे नंबर पर भारत के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार मौजूद हैं।

India vs South Africa:रिंकू सिंह को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी

किशन को जितेश शर्मा से कड़ी चुनौती मिलेगी क्योंकि वह छठे नंबर पर ‘फिनिशर’ के तौर पर बेहतर होते दिख रहे हैं। पांचवें नंबर का स्थान है जहां श्रेयस अय्यर को मार्को जेनसेन, जेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेलुकवायो की शॉर्ट पिच गेंदों से चुनौती मिलने की उम्मीद है। अगर ईशान को शामिल करते हैं तो जितेश को मौका नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ऐसे में रिंकू सिंह को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी।

India vs South Africa

 

India vs South Africa:मुश्किल में डाल सकते हैं क्लासेन, मिलर, मार्करम

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को आराम दिया है, जबकि एनरिक नोर्त्जे और लुंगी एन्गिडी चोटिल हैं, लेकिन टीम अपने मैदान पर काफी मजबूत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादातर मैचों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में लेंथ का महत्व दोगुना हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम में क्विंटन डिकॉक नहीं होंगे, लेकिन हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कप्तान एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीट्जस्के भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। दूसरे स्पिनर निश्चित रूप से ‘गुगली’ विशेषज्ञ रवि बिश्नोई होंगे जो अब दुनिया के नंबर एक टी-20 स्पिनर हैं।

(

live tv cricket match,Today’s cricket match, women cricket live score,today match india,IPL match live score,ipl cricket match live,cricket score live match today 2023, live tv cricket match 2023, ODI match live score,Today’s cricket match IPL,India’s 20-20 match,T-20 match 2023,

क्रिकेट का स्कोर लाइव मैच आज 2023, लाइव टीवी क्रिकेट मैच 2023,वनडे मैच लाइव स्कोर, आज का क्रिकेट मैच IPL,इंडिया का 20-20 मैच,टी-20 मैच 2023,लाइव टीवी क्रिकेट मैच, आज का क्रिकेट मैच, महिला क्रिकेट लाइव स्कोर, आज का मैच इंडिया,क्रिकेट मैच लाइव)

India vs South Africa,playing 11

India vs South Africa,playing 11;भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

India vs South Africa,playing 11;साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी

error: Content is protected !!