Sunday, January 26, 2025
Samastipur

Samastipur;दलसिंहसराय सहित कई प्रखंड में 60 BPSC शिक्षकों ने सौंप दिया इस्तीफा, DEO ने दी स्वीकृति

Samastipur;BPSC Teacher Resign Bihar Teacher Resign बीपीएससी से बहाल होने वाले शिक्षकों के त्यागपत्र का सिलसिला शुरू हो चुका है। 60 शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। त्यागपत्र देने वाले कई नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य के बताए जा रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिक शिक्षक के पद पर चयन के बाद से त्यागपत्र का सिलसिला शुरू है।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने सभी का त्याग पत्र स्वीकृत कर दिया। इसमें समस्तीपुर प्रखंड में 6, खानपुर में 7, पूसा, विभूतिपुर, शिवाजीनगर व सरायरंजन में 6-6, कल्याणपुर में 4, पटोरी में 3, वारिसनगर, दलसिंहसराय, उजियारपुर, मोहनपुर, ताजपुर व मोरवा में 2-2, रोसड़ा, हसनपुर, सिंघिया व मोहिउद्दीनगर में 1 शिक्षक शामिल है।

 

विदित हो कि जिले 9147 आवंटित शिक्षकों में 8484 काउंसिलिंग में सम्मिलित हुए। इसके बाद 7899 शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया था।

 

इन्होंने दिए इस्तीफे

डीईओ कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर हाट की कोमल, प्राथमिक विद्यालय चकअशरफ उर्दू की अनामिका गौतम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमपुर रुदौली के वाचस्पति चतुर्वेदी, आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया रघुकंठ की आंशिका यादव, प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा हरपुर एलौथ की पूजा यादव, प्राथमिक विद्यालय चक अशरफ उर्दू की अनामिका गौतम, वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुखपुर उर्दू के रंजीत कुमार, बुनियादी विद्यालय हांसा की रोशनी, दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिलट राम टोल मधैपुर नगरगामा की लक्ष्मी ने इस्तीफा दिया है।

 

इनके अलावा, प्राथमिक अभ्यासशाला रामपुर जलालपुर की प्रिया सिंह, मोरवा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व्यासपुर की सरिता धनवर, मध्य विद्यालय बाजिदपुर करनैल की स्वाती रानी, पूसा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर की सुधा नंदिनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैजिया विष्णुपुर की सीता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौली राम के शुभम मौर्य, प्राथमिक विद्यालय अति पिछड़ा टोल दिघरा की आरती, प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली की कुमारी अंबिका गौतम, प्राथमिक विद्यालय शेखोपुर की मनीषा, सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत बुनियादी विद्यालय नौआचक की शिवानी गुप्ता ने रिजाइन दिया है।

 

आदेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय नरघोघी के शिवराज सिंह हाड़ा, प्राथमिक मकतब खालिसपुर के अवनेश चंद्र द्विवेदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरईपुरा के अंकित पाल, प्राथमिक विद्यालय भोजपुर उदयपुर की नीतू देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोहदा के किशन रस्तोगी, खानपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खतुआहा के अभिषेक कुशवाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरखपुर खानपुर के गौरव सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर की सुरभि राठौर, प्राथमिक विद्यालय बदिया टोल नत्थुद्वार के राजेश कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर के मो. अमान मलिक, राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरी के सुधांशु यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामोपुर की निधि सिंह ने भी इस्तीफा सौंप दिया है।

 

वहीं, पटोरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर चकसीमा की दीपशिखा मौर्या, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर की अंजली गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय अरैया की सुमन, विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्रख की पारूल सिंह, प्राथमिक विद्यालय सोनवार चक दक्षिण की रूचि पाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खदियाही के शुभम मिश्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरा रामचंद्रपुर की सिंपल सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदिया साखमोहन की शुभांजलि गुप्ता, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंडी तारा की हर्षिता हर्ष, शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लीपुर के साहिल सिंह, मध्य विद्यालय छतौनी के अमर सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटघारा के नकुल कुमार वैश्य ने भी इस्तीफा दे दिया है।

 

प्राथमिक विद्यालय बोरे की दिव्या पांडेय, प्राथमिक विद्यालय भटौरा गोट के अमित, मध्य विद्यालय परवाना के मोनू कुमार, सिंघिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबिलासी के शिवम मिश्रा, ताजपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकफातमा उर्दू की तान्या नेहवाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू कन्या भेरोखरा के मयंक प्रताप सिंह, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब बेलारी की अंशिका वशिष्ठ, प्राथमिक विद्यालय नाजिरपुर के शशांक शेखर त्रिपाठी, कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनकौली के संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के अभिषेक कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया नवीन के रत्नेश विश्वकर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर कीरत के सूर्य प्रताप सिंह, रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भड़वारी के अमर गुप्ता, हसनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बलियार के प्रशांत कुमार, मोहिउद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बढई टोल पतसिया पूरब की निशा, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के शिवा शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर के पंकज सिंह का पद त्याग स्वीकृत किया गया है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!