Sunday, December 22, 2024
Patna

बिहार में बदमाशों ने ओपी अध्यक्ष और दारोगा को जमकर पीटा,पिस्टल भी छीनी,जाने पुरा मामला

पटना: बिहार के सहरसा के सौरबाजार में बदमाशों ने शनिवार शाम गश्त पर निकले बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार व दारोगा अरुण कुमार को घेरकर मारपीट की और सरकारी पिस्टल छीन ली। इस हमले में ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार व दारोगा अरुण कुमार बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना सहरसा के सौरबाजार थानाक्षेत्र के खजूरी पंचायत स्थित भगवानपुर गांव की है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

 

 

 

इसलिए भड़क गये अपराधी

जानकारी के अनुसार, नवपदस्थापित बैजनाथपुर ओपी के अध्यक्ष अरमोद कुमार अपने साथी दारोगा अरुण कुमार और दो चौकीदार के साथ दो बाइक पर संध्या गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान, बनचोलहा भगवानपुर गांव के पास उन्होंने शक के आधार पर एक युवक की तलाशी लेनी शुरू की।इसके विरोध में उक्त युवक के आठ-दस सहयोगियों ने पुलिस को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हंगामा सुनकर पास के टोले से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। इसके बाद बदमाश हथियार लेकर भाग निकले।

 

 

गांव में कैंप कर रही कई थानों की पुलिस

मारपीट के दौरान ओपी अध्यक्ष के साथ रहे दारोगा व चौकीदार को भी चोट आई है। घटना के दौरान गोली चलने की बात भी कही जा रही है। सूचना पर सहरसा सदर, सौरबाजार, पतरघट, सोनवर्षा राज समेत कई थानों की पुलिस भगवानपुर गांव पहुंच गई।

 

आत्मरक्षा के लिए करनी पड़ी फायरिंग

एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान संदेह होने पर दो युवक को रोक कर तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में एक राउंड गोली चलाई। मारपीट के दौरान सर्विस पिस्टल गिर गया था, जिसे बरामद कर लिया गया।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!