Wednesday, January 22, 2025
MuzaffarpurSamastipur

पंजाब से समस्तीपुर हो रही थी अवैध शराब की तस्करी,आलू के बोरों के नीचे थी 50 लाख की शराब,गिरफ्तार

 Samastipur:मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र में पंजाब से आ रहे ट्रक पर 400 कार्टून अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है. जब्त की हुई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि कारोबारियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जाएगी. ट्रक में 180 एमएल के 100 कार्टन, 375 एमएल के 100 कार्टन एवं 750 एमएल के 200 कार्टन शराब थी. 

 

पुलिस ने बताया कि तस्कर आलू की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे. ट्रक पर लदे आलू के बोरों के नीचे करीब 400 कार्टन शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी. एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने बताया कि शराब को रेवाघाट के रास्ते आने की गुप्त सूचना मिली थी. शराब की खेप को पंजाब से लाकर ट्रक से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. जिसे पक्का कुआं के पास पकड़ लिया गया.

 

आलू की आड़ में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी

 

 

इस मामले पर SDPO चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक के मालिक सह चालक पंजाब के रूपनगर जिले के तेजविंदर सिंह एवं सहायक चालक जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. चालक से पूछताछ कर शराब के अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है. वहीं गिरफ्तार चालक एवं सह चालक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

 

ट्रक ड्राइवर और सह चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

 

बता दें, बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है. इस कानून के तहत प्रदेश में शराब पीना और बेचना तो दूर बल्कि शराब की खाली बोतल भी रखना अपराध है. जिसके पास भी शराब की खाली बोतल मिल जाएगी, उसको जेल जाना पड़ेगा. इतने सख्त कानून के बावजूद प्रदेश के हर जिले से शराब पीने, बनाने या बेचने की खबरें सामने आती रहती हैं.

L

Kunal Gupta
error: Content is protected !!