Saturday, November 23, 2024
Samastipur

प्रत्येक माह राशन देने में कोताही बरतें तो होगी करवाई,बेईमान डीलर सावधान, लाभुकों को भी चेतावनी

Samastipur;बेगूसराय शनिवार को बखरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुश्रवण समिति कि बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि वैसे डीलर जो लाभुकों को प्रत्येक माह राशन देने में कोताही बरतते हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने लाभुकों से 31 दिसंबर तक अपने राशन कार्ड से आधार सीडिंग का कार्य निश्चित रूप से करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिनका आधार कार्ड निर्धारित अवधि के बाद भी राशन कार्ड से सीडिंग नहीं होगा और वैसे लाभुक जो बीते चार महीने से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनका राशनकार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

 

इसके अलावे समिति के सदस्यों द्वारा एजेंसी द्वारा भेंडरिंग चार्ज वसूलने और पेट्रोल पंपों पर कम तेल देने व मिलावट का मुद्दा उठाया। जिस पर एसडीएम ने उन लोगों को जांचोपरांत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कहा कि सभी गैस एजेंसियों में भी आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है।

 

जिसके लिए भी अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर ही निर्धारित है। इसलिए सभी लोग अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर गैस कार्ड से अपना आधार सीडिंग कार्य निश्चित रूप से करा लें।

 

क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे राशन कार्ड और गैस कार्ड से आधार सीडिंग के कार्य का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार अपने क्षेत्र में करवायें। मौके पर बड़ी संख्या में अनुश्रवण समिति सदस्य मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!