Thursday, January 23, 2025
Patna

अचानक इतना सस्ता हुआ Sariya.. कम खर्च में तैयार हो जाएगा सपनों का आशियाना

Patna;हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, लेकिन इसे पूरा करना आज के समय में सबसे महंगे सौदों में से एक हो गया है. जी हां बढ़ती महंगाई के बीत House Construction पर होने वाला खर्च भी आसमान छू राहा है. अपने सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है. इसमें ईंट-सीमेंट से लेकर तमाम तरह के खर्च होते हैं, वहीं हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में एक बड़ा रोल सरिया की कीमतों (Sariya Price) का भी होता है, जिसमें होने वाली मामूली बढ़ोतरी भी आपके खर्च का बढ़ा देती है. हालांकि, फिलहाल इसके दाम लगातार गिर रहे हैं. यानी ये सस्ते में घर बनवाने का सही और शानदार मौका साबित हो सकता है. 

 

 

साल के आखिर में घट गए हैं दाम

House Construction में होने वाले भारी-भरकम खर्च को देखते हुए ही ज्यादातर लोग निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों (Building Materials Price) के कम होने का इंतजार करते हैं, अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो फिर घर बनवाने का सही मौका आ गया है. साल 2023 के आखिरी महीने में सरिया की कीमत दिल्ली से कानपुर और चेन्नई से गोवा तक घट (Sariya Price Fall) गई हैं. गौरतलब है कि ईंट, सीमेंट, गिट्टी समेत सरिया का जितना अहम रोल इस काम में होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है.

 

 

बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले लगभग आधा चल रहा है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन पर पहुंच गया था. इस पर 18 फीसदी का जीएसटी (GST) लगाकर दाम की गणना करें तो ये करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठता है.

 

 

Sariya के दाम में लगातार गिरावट

नवंबर की शुरुआत से लेकर अभी तक सरिया की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया की कीमत 47,000 रुपये प्रति टन थी, जबकि 09 दिसंबर 2023 को ये घटकर 46,100 रुपये पर आ गई है. इसी तरह, बिहार के मुजफ्फरनगर में 2 नवंबर को एक टन सरिया 46,800 रुपये का बिक रहा था, जो 9 दिसंबर 2023 को 46,100 रुपये का हो गया है. दुर्गापुर में इस अवधि में सरिया की कीमत में 44,000 रुपये प्रति टन, तो वहीं रायपुर में ये 44,500 रुपये है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!