Wednesday, January 22, 2025
Patna

हाई वोल्टेज ड्रामा;प्रेमी के घर जाकर प्रेमिका ने पकड़ी कॉलर तो कराई गई शादी

पटना सिटी के बेगमपुर में प्रेमी के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कई सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी। लड़के के घरवाले मान नहीं रहे हैं। वो दहेज की डिमांड कर रहे हैं।मंगलवार को पूजा (20) लड़के के घर पहुंच गई। प्रेमी गणेश कुमार (22) की टी शर्ट पकड़कर खींचकर जबरन अपने घर ले जाने लगी। हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हंगामा बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने बिना शुभ मुहूर्त का इंतजार किए ही दोनों की शादी करा दी।

 

मोहल्ले के शिव मंदिर में ही गणेश और पूजा की शादी कराई गई। दरअसल, मोहल्ले में अक्सर प्रेमिका और प्रेमी के परिजन के बीच कहासुनी होती थी। इससे स्थानीय लोग परेशान हो गए थे। मामला बाइपास थाने इलाके का है।दोनों के बीच कई सालों से अफेयर चल रहा था, लेकिन नाबालिग होने की वजह से परिवार राजी नहीं थे। बालिग होने के बाद प्रेमिका शादी के लिए दबाव बनाने लगी। लड़के के परिवार वालों ने लड़की से शादी के लिए दहेज में मोटी रकम की मांग की। लड़की के परिवार वालों ने मानने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। इसको लेकर कई बार प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर न्याय की गुहार भी लगा चुकी थी।

महिला थाने में भी गई थी

 

इस मामले को लेकर प्रेमिका ने महिला थाने में भी शिकायत की थी। इसके बावजूद भी बात नहीं बनी। मंगलवार को प्रेमिका अपने प्रेमी के घर फाइनल बात करने पहुंची थी। आसपास के लोगों ने बताया कि अक्सर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर आती थी। वो सभी को शादी के लिए मनाती रहती थी। इसके बावजूद भी परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं थे। मंगलवार को हंगामा होने के बाद लोगों ने दोनों की शादी करा दी।

 

युवक के पिता ने लगाया आरोप

 

इधर, इस मामले को लेकर प्रेमी गणेश कुमार के पिता रविनेश कुमार ने बाइपास थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंगलवार को पूजा कुमारी और उनके परिवार के कुछ सदस्य और अज्ञात लोग हमारे घर में घुस आए। बेटा गणेश कुमार को जबरदस्ती उठाकर मंदिर में ले गए। पूजा कुमारी के साथ शादी करवा दी। शादी करवाने के बाद सभी लोगों ने जबरदस्ती पूजा कुमारी को हमारे घर पहुंचा दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!