राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ, सचिव बोले;बिहार के युवा प्रतिभा के धनी है,ललक और जुनून की आवश्यकता
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का बिहार के सारण छपरा मे हुआ जिसका उद्घाटन मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं अन्य माननीय आगंतुकों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभी आगंतुक का पुष्पगुच्छ, मोमेंटों एवं शाल से सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी ने सभी आगंतुकों को सारण जिले में तीन दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव से प्रतिभाओं के नैसर्गिक प्रस्फुटन में सहायता मिलती है। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी प्रतिभागियों को उन्होंने शुभकामना भी दी।
बिहार के युवा प्रतिभा के धनी है, इसके बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर विहार के युवा कलाकार अपनी पहचान नहीं बना पाते हैं। ये बातें कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने अपने संबोधन में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कही। युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने कहा कि एक बिहारी सौ पर भारी कहावत को अपने प्रतिभा के बल पर इसे चरितार्थ करने और आंत्म चितन के साथ-साथ इसके लिए नई योजनाएं शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कलाकारों के मामले में बिहार पिछड़ रहा है, प्रतियोगिता के क्षेत्र में बिहार के युवा हर सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन कला के क्षेत्र में बिहार अपनी पहचान बनाने में अब भी अन्य राज्यों की अपेक्षा पीछे है, इसके लिए बिहारी युवाओं को अपने अंदर जुनून और ललक पैदा करना होगा, अभिभावकों को भी कला का सम्मान देना होगा, ताकि बिहार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने संबोधन में यह भी कहा कि आजकल अधिकांश युवा वर्ग आईपीएस और आईएएस बनना चाहते है। परन्तु समय की मांग के अनुसार नाटक और कल के क्षेत्र में भी रुचि पैदा करने की आवश्यकता है। हरजोत कौर ने कहां कि माननीय मंत्री जितेंद्र राय की सोच व्यापक है। कला के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है, युवा वर्ग कला के क्षेत्र में आगे बढ़े, कला संस्कृति एवं युवा विभाग आपके साथ है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कला एवं संस्कृति विभाग लगातार प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके। उक्त बाते सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय युवा महोत्सव का उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में कही। कला संस्कृति मंत्री ने युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए बिहार के कोने-कोने से आए युवा कलाकार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से आप बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव जिला और बिहार का नाम रौशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कला संस्कृति विभाग युवाओं को कला के क्षेत्र में हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है। मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कला संस्कृति विभाग कला के क्षेत्र में विकास के लिए संगीत विद्यालय खोलने की कवायद में लगी है. सरकार जनवरी-फरवरी 2024 में फिल्म पॉलिसी भी ला रही है, जिससे सूबे के स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। मंत्री ने अपने संबोधन में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव की पुरानी मांगों का समर्थन करते हुए कहा प्रेक्षा गृह जो बना है उसे लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के नाम पर किया जाएगा, इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार सभी विभाग में नौकरी दी जा रही है।
कला संस्कृति विभाग द्वारा अब तक बड़ी संख्या में स्टेडियम की स्वीकृति दी जा चुकी है। आने बाले दिनों में प्रखंड स्तर पर भी स्टेडियम का निर्माण होगा। मंत्री जितेंद्र राय ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कला के क्षेत्र में सूबे में फिल्म फेस्टिवल, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिसमें बिहार के युवाओं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे। मंत्री ने युवा महोत्सव में बिहार के कोने-कोने से सारण की धरती पर आए कलाकारों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई.उदघाटन कार्यक्रम में आगंतुक माननीय विधान पार्षद, विधायकगणों ने भी संबोधित किया। सबों ने छपरा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार को साधूवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता सारण, मो मुमताज आलम के द्वारा किया गया।