Wednesday, January 22, 2025
Patna

नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम पर सरकार ने दी जानकारी,Bihar Board के छात्र के लिए बड़ी खबर

Patna; बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) से इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में टाप -20 परसेंटाइल में शामिल विद्यार्थी सेंट्रल सेक्टर स्कीम आफ स्कॉलरशिप फार कालेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

बिहार बोर्ड ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा टाप-20 प्रसेंटाइल में शामिल छात्रों की सूची समिति के वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (एनएसपी) एक अक्टूबर से खुला है।

 

 

 

विद्यार्थी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए www.scholarship.gov.in लाग-इन प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी एनएसपी पर आवदेन करते समय अपना रोल कोड एवं रोल नंबर प्रविष्ट करेंगे। आवेदक के अभिभावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।परीक्षा समिति ने प्लस टू एवं स्नातक स्तरीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से कहा कि उक्त योजना से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को देने एवं जागरूकता फैलाने के लिए सूचना पट पर बोर्ड के विज्ञापन के प्रति चिपकाना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

पर्चा वितरित कर छात्रों की इसकी जानकारी देंगे ताकि बिहार के विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। स्कालरशिप की राशि भारत सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीटीटी) प्रोग्राम तहत लाभुक के खाते में किया जाता है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!