Gold Silver Price:घट रहे सोने और चांदी के दाम;ग्राहकों की बल्ले-बल्ले!जान लें रेट
Patna। Gold Silver Price Today;दोस्तों वैवाहिक मौसम मे धातुएं स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में निरंतर कमजोर हो रही हैं। शनिवार को भी सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। वहीं, सोना 200 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर हुआ।
धातुओं में मिल रही राहत के बाद चांदी 74,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। इसी प्रकार कमजोर हो सोना विठूर 62,500 रुपये व 22 कैरेट 62,350 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। महज तीन दिन में सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज कर चुकी है।
…और कम हो सकते हैं रेट
इतना ही नहीं, वैवाहिक मौसम की सीमित अवधि के दृष्टिगत आने वाले समय में धातुओं में और राहत मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, धातुओं के कमजोर होने की वजह व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल और निवेशक की रूझान में आई चंचलता का प्रभाव मान रहे हैं।
वैवाहिक मौसम की खपत को दृष्टिगत कर ग्राहकों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चलने के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी भी धीमी रफ्तार में राहत के बाद बढ़ी है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ रहा है।
खपत मौसम में धातुओं में लगातार मिल रही राहत से सोना-चांदी के आभूषण की खरीदारी का दायरा बढ़ने की कयास लगाए जा रहे हैं। वैवाहिक मौसम की खपत को दृष्टिगत कर बाजार में लाइटवेट आभूषण की रेंज उपलब्ध है।”