Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

5 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड मामले में समस्तीपुर से एक आरोपित गिरफ्तार,अलंकार ज्वेलर्स मे हुई थी लूट

समस्तीपुर:-दरभंगा नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शहर के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एक और आरोपित को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया है। वह समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गाछी टोला का रहने वाला चंदन राय उर्फ करण बताया गया है। बता दें कि 9 दिसंबर 2020 को अपराधियों ने अलंकार ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसको लेकर अलंकार ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार लाठ ने दरभंगा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

 

दुकान मालिक ने करीब पांच करोड रुपए के जेवरात लूटने की बात बताई थी। इस मामले में अभी तक दो किलो 810 ग्राम सोने के जेवरात व नगद 30 लाख रुपए जब्त किये जा चुके हैं।

 

समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। जिनके पास से कई किलो सोना बरामद किया भी गया था। दरभंगा नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से चंदन हैदराबाद भाग गया था। उसे समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!