Monday, November 25, 2024
Patna

नए साल का जश्न को लेकर राजगीर जाने वालो के लिए बुरी खबर,राजगीर में 1 जनवरी को बंद रहेंगे पर्यटन स्थल,देखें लिस्ट

नए साल का जश्न !अगर आप नए साल की छुट्टियां राजगीर की वादियों में बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद ही जरूरी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित नेचर सफारी एवं जू सफारी 1 जनवरी को बंद रहेगा।

बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में पर्यटक 1 जनवरी की छुट्टियां मनाने राजगीर पहुंचते हैं। जहां उन्हें इस बार थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि नेचर सफारी और जू सफारी के अलावे दर्जनों ऐसे भ्रमणशील स्थल हैं, जहां पर्यटक न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं। हालांकि इन 2 जगहों से इतर राजगीर में पर्यटक घोड़ा कटोरा, पांडू पोखर, विश्व शांति स्तूप,सोन भंडार, गर्म धारा,रोपवे समेत पंच पहाड़ियों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं

सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया फैसला

जू सफारी के निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की अप्रत्याशित भीड़ और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है। 1 जनवरी को जू एवं नेचर सफारी बंद रहेंगे। हालांकि 31 दिसंबर को और 2 जनवरी से पूर्ववत समय से दोनों भ्रमण स्थल खुले रहेंगे।जू सफारी में जहां पर्यटक वन विभाग की बंद गाड़ियों में बैठकर खुले में विचरण करते हुए जंगली जानवरों का आनंद लेते हैं तो वहीं नेचर सफारी में एक से बढ़कर एक एडवेंचर लगाए गए हैं। जिनमें जीप लाइन, ग्लास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, स्काईवॉक समेत चिल्ड्रेन पार्क और भी कई तरह के मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!