Thursday, January 2, 2025
Patna

आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस से गिरकर युवती की मौत,ट्रेन पकड़ आरही थी घर,भाई स्टेशन पर करता रहा इंतजार..

Patna;बक्सर में ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। दिल्ली से बक्सर आने के दौरान स्टेशन से 500 मीटर पहले ही वह ट्रेन से गिर गई। परिजन बक्सर स्टेशन पर उसके उतरने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन गुजरने के बाद पता चला कि वह स्टेशन से कुछ दूरी पर गिर गई है और मौत हो गई है।

 

 

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची GRP ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना गुरुवार की है। मुफस्सिल थाने के महदह गांव की रहने वाली रेणु कुमारी( 20) पिता अनिल यादव पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थी। वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान बुधवार को वह आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस से घर के लिए निकली थी। गुरुवार को परिजन बक्सर स्टेशन पर उसको लेने के लिए पहले ही पहुंच गए थे।

 

इसी बीच बक्सर स्टेशन से कुछ दूर पहले ही नया बाजार आश्रम के पिछले हिस्से के सामने ट्रेन की गेट के पास खड़ी रेणु बैलेंस खोने से ट्रेन से गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे परिजन ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब ट्रेन में वो नहीं मिली तो बेचैन हो गये।इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि आश्रम के सामने एक लड़की रेलवे लाइन पर गिरी पड़ी है। भाई भागा-भागा मौके पर पहुंचा, तो पटरी पर पड़ी रेणु की लाश देख बिलख उठा।

 

जीआरपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने कहा की ट्रेन से गिर युवती को मौत की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया गया। आगे की करवाई कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!