Monday, November 25, 2024
Patna

सभी प्रखंड मुख्यालयों से पटना के लिए मार्च से बस की सुविधा, 150 से अधिक बसों का होगा परिचालन

पटना जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयाें से राजधानी के साथ बैरिया बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आने के लिए बस की सुविधा मिलेगी। मार्च तक प्रखंडों से 150 से अधिक बसों का परिचालन हाेगा। इससे राेज करीब 25 हजार लोग सफर कर सकेंगे। इससे 300 से अधिक लोगाें को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंडों में अधिकतम सात-सात लोगों को बस खरीदने के लिए सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए आवेदन मांगा गया है।

 

 

प्रति बस 5 लाख के अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में किया जाएगा। लाभुकों में दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक और एक सामान्य वर्ग से होगा। 6 जनवरी 2024 को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन हाेगा।

 

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उसके पास चालन अनुज्ञप्ति होनी चाहिए। सरकारी सेवा में कार्यरत या नियोजित नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए उस प्रखंड का निवासी होना चाहिए। एक से अधिक लाभुक संयुक्त रूप से भी आवेदन कर सकेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!