Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai :दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दे चार युवकों से ठगे लाखों रूपए,दुबई का फर्जी विजा व एयर टिकट भेजा

Dalsinghsarai :विद्यापतिनगर । साइबर अपराधी ने दुबई के शारजाह शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से लाखों रुपए की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। ठगी के शिकार थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत निवासी चारों पीड़ित युवक मो. मासूम,मो. एजाज, मो.सराफत,मो.तहजीब ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी हैं।

 

 

 

स्थानीय पुलिस ने घटना की शिकायत समस्तीपुर साइबर क्राइम थाने में करने की सलाह दी हैं। ठगी के मामले को लेकर पीड़ित युवक में बताया की दिल्ली में रहने वाला मो.मुराद नाम का युवक मोबाइल पर बार- बार संपर्क कर दुबई के शारजाह शहर में नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाने का प्रयास कर रहा था। सभी युवक लालच में आ गए। हांमी भरने के बाद ठगी करने वाले मो. मुराद ने उन सबों को दिल्ली बुलाकर उनका मेडिकल करने के नाम पर पचपन हजार प्रति युवक वसूल किया।

 

 

 

फिर दुबई का विजा व हवाई जहाज का टिकट बनाने के लिए एक लाख तीस हजार रुपया अलग- अलग बैंक के अकाउंट नंबर पर अपने नाम खाते में मंगवाया। फिर फर्जी हवाई टिकट के साथ दुबई का वर्क विजा के पेपर पीडीएफ फाइल में पीड़ित युवकों के मोबाइल पर भेज दिया। जिसमें 15 दिसंबर को दिल्ली से हवाई जहाज से दुबई जाने की जानकारी दी। इधर युवकों ने सारी तैयारी कर 13 दिसंबर को पटना रेलवे जंक्शन से संपूर्ण क्रांति ट्रेन का तत्काल कन्फर्म टिकट लेकर उक्त ट्रेन में सवार होने पटना जंक्शन पहुंच गए।

 

 

वहां पहुंच युवकों ने ठगी करने वाले से उसके दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पूछा की हवाई टिकट शाम का है की सुबह का। तब दूसरी ओर से टका सा जवाब सुन सभी युवक खामोश रह गए। बताया गया की टिकट व विजा अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। और रुपया लग सकता है। जिसकी जानकारी बाद में दे दी जाएगी। माजरा समझते देर नहीं लगा। पीड़ित युवकों ने बताया की उन्होंने हवाई टिकट व दुबई के विजा की पड़ताल करवाई तो वह फर्जी निकाला।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!