Friday, January 10, 2025
sportsBegusaraiSamastipur

फुटबॉल टूर्नामेंट; फाइनल में भागलपुर ने समस्तीपुर को 1 गोल से हरा शील्ड पर जमाया कब्जा,आठ जिले की टीमों ने लिया था भाग

फुटबॉल टूर्नामेंट;बेगूसराय। आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट द्वारा मां काली मैदान में आयोजित अंतर जिला फुटाबोल टूर्नामेंट के खेले गए फाइनल मैच में भागलपुर की टीम ने समस्तीपुर की टीम को एक गोल से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।इस मैच में कुल आठ जिले की टीमों ने भाग लिया।

विजयी एवं अविजयी टीमों को उपस्थित गणमान्यों ने शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान की। मैच का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबोध यादव एवं उपस्थित गणमान्यों ने सामूहिक रूप से प्रदान की। मैच प्रारंभ होने से पूर्व सभी अतिथियों ने बारी बारी से दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की।बेस्ट 11 का तमगा समस्तीपुर के खिलाड़ी राहुल कुमार को टीम के खिलाड़ियों की मैच के दौरान हौशालाआफजाई के लिए प्रति गोल पांच सौ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। बेस्ट 11 का तमगा समस्तीपुर के खिलाड़ी राहुल कुमार को एवं बेस्ट 22 का खिताब भागलपुर टीम के खिलाड़ी प्रकाश हमराब को दिया गया।

   काली मैदान में खेले गए फाइनल मैच को देखने हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।दोनो टीमों के बीच खेली गई मैच अंत तक रोमांचक बनी रही।दोनो टीमें एक दूसरे पर अंत तक हावी रही।जब एक टीम के खिलाड़ी दूसरे के गोल पोस्ट तक पहुंचाते दर्शक रोमांच से भर चिल्लाने लगते थे।लेकिन दोनो टाइम हम किसी से कम नहीं तर्ज पर एक दूसरे को हावी नहीं होने दिया।

दोनो पक्ष जब खेल के अंत तक गोल नहीं कर पाई तो रेफरी द्वारा अतिरिक्त समय प्रदान की।फिर भी गोल नहीं हो पाई।अंत में रेफरी को पांच पांच पेनाल्टी शॉट का निर्णय लेना पड़ा।जिसमे भागलपुर के खिलाड़ी कामयाब रहे।उसने समस्तीपुर के गोल पोस्ट में एक गोल दाग कर कामयाब हो गए और शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

 टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने एवं उपस्थित गणमान्यों को आयोजक क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।जिसमे अरुण कुमार अरुण,मुंगेर, महमूद आलम मुंगेर, साहेब सिह, पूर्व खिलाड़ी राज घाट मल्हीपुर,प्रीतम कुमार सामाजिक कार्यकर्त्ता, राजेंद्र कुमार ग्रामीण चिकित्सा, राजेंद्र महतो, अलका उर्वशी पूर्व प्रखंड प्रमुख, दयानिधि पटेल पूर्व मुखिया फुलमलिक, अरुण यादव पूर्व पैक्स मैनेजर फुलमलिक, बबिता देवी मुखिया सादपुर पूर्वी, अमरजीत कुमार, देवाशिश कुमार D S p, मीरा देवी मुखिया फुलमलिक, शेखर सर बन्देहरा, सुमन गुप्ता मल्हीपुर शामिल थे।

इसके अलावा सुबोध यादव शालीग्रमीण,बेस्ट स्कोर आॉफ टूनामेंट नीरज कुमार ठाकुर, बेस्ट डीफ़ेंटर ऑफ फुनामेंट मोo मुसरफ, बेस्ट गोलकीपर ऑफ टूनामेंट मुन्ना भागलपुर, उप विजेता आजाद स्पोटिंग कल्व फुटवाल टूनामेंट 2023-2024, रेफरी के भूमिका में मोo रज्जी, अजय कुमार, राहुल कुमार, मुख्य रेफरी मोo सलाम,सभी को गिप्ट से सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!