Friday, January 24, 2025
Patna

आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और पथराव …

पटना।नालंदा।भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र के धमासंग गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई है। 

 

घटना में दोनों पक्षों से छह लोग मामूली रूप से जख्मी बताए है । दलित पक्ष के कृष्ण पासवान लोगो का आरोप है कि तीन दिन पूर्व उनके घर के दीवार पर लगे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बैनर पोस्टर फाड़ देने के बाद देर रात दस की संख्या में नशे में धुत्त होकर बदमाश अचानक रोड़ेबाजी और गोलीबारी करना शुरू कर दिया। घरों और छतों पर जमा ईट पथराव की गवाह दे रहा है। इसी विवाद को लेकर देर रात दोनो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई।

 

 

 

अनके उनलोगों लोगो का यह भी आरोप है कि रास्ते पर भैंस ले जाने के दौरान एक बच्ची के पैर पर भैंस चढ़ गया जिससे बच्ची जख्मी हो गई।

 

जबकि दूसरे पक्ष यादव समाज के रंजीत उर्फ लाली यादव का आरोप है की सरकारी जमीन पर आने जाने का रास्ता पर बास से बैरेकेटिंग कर अवरुद्ध कर दिया गया।

 

 

जिससे आने जाने में परेशानी होती थी। इसके पूर्व भी इसी रास्ते के विवाद को लेकर गांव के लोगो स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया जा चुका है। पोस्टर गायब करने के आरोपों को दूसरे पक्ष के लोगो ने बेबुनियाद है।

 

भागनबीघा ओपी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया है । मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!