Samastipur;ईंख की खेत में लगी आग को बुझाने में झुलसा किसान,इलाज के दौरान गई जान
Samastipur:समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में एक ईख के खेत में आग लगने की सूचना पर पहुंचे किसान आग बुझाने के दौरान झुलस गए। जिनकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान गांव के राम औवतार साह 65 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज की गई है।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
घटना के संबंध में मृतक किसान के संबंधी पवन कुमार ने बताया कि उनके मौसा के खेत में ईंख का फसल लगा हुआ था। गुरुवार शाम अचानक खेत में आग लग गई। हल्ला होने पर वह खेत में आग बुझाने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में हल्ला होने पर जुटे लोगों ने आग पर काबू पाया और उन्हें तत्काल विभूतिपुर पीएससी में भर्ती कराया। विभूतिपुर में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल भेजा। यहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। देर रात परिवार के लोग उन्हें लेकर पटना जा रहे थे। इसी दौरान गांधी सेतु पर उनकी मौत हो गई। फल स्वरुप परिवार के लोग उनका शव लेकर वापस विभूतिपुर पहुंच गया। सुबह विभूतिपुर थाने को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि एक खेत में आग लगी थी इस दौरान किसान आग बुझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन आग की लपट में वह गिर गये। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज की गयी है।