Sunday, November 24, 2024
Patna

लालू प्रसाद पर फिल्म:’लाला का लालटेन’ फिल्म लालू प्रसाद की बायोपिक,लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म आ रही

Patna:लालू प्रसाद पर नई फिल्म बनी है ‘लाला का लालटेन’। लोकसभा चुनाव से पहले यह फिल्म आ रही है। आरजेडी नेता लालू प्रसाद की बायोपिक भोजपुरी में है और 2 घंटे 25 मिनट की है। 30 दिसंबर को फिल्म टीवी पर आएगी। लालू प्रसाद को इसमें लाला यादव कहा गया है।पात्रों के नाम बदले हुए हैं। लेकिन लालू प्रसाद के बचपन से लेकर छात्र जीवन होते हुए मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी इसमें है। लालू प्रसाद की भूमिका में बिहार के यश कुमार हैं। राबड़ी देवी की भूमिका में स्मृति सिन्हा हैं। विपक्षी नेता की भूमिका में संजय पांडेय हैं। जयप्रकाश नारायण की अभिनय अनूप अरोड़ा ने निभाई है।

 

फिल्म की शूटिंग गुजरात में

 

फिल्म में सात गाने भी हैं। धनंजय मिश्रा फिल्म के संगीतकार हैं। दिलचस्प यह कि फिल्म की शूटिंग नरेन्द्र मोदी के गृह क्षेत्र गुजरात में हुई है। बिहार से कुछ फुटेज भर लिए गए हैं। लालू प्रसाद और नरेन्द्र मोदी के बीच राजनीति में छत्तीस का संबंध रहा है। जानकारी है कि बिहार में फिल्म बनाने का स्कोप नहीं के बराबर है इसलिए इसकी शूटिंग गुजरात में की गई है। कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में फिल्म पॉलिसी लाने की बात कही है। ‘लाला का लालटेन’ फिल्म के निर्माता सुमन शर्मा हैं और निर्देशित किया है धीरू यादव ने।

 

यह डायलॉग जान फूंकने वाला

 

लाला यादव का यह डायलॉग फिल्म में जान फूंकने वाला है कि ‘लाला यादव का आज से यही मुहिम होगा कुर्ता नीचे और गंजी ऊपर।’ फिल्म में लालू प्रसाद के परिवार की गरीबी तो दिखाई ही गई है उनकी जिद्द और सामाजिक न्याय की लड़ाई भी दिखायी गई है। यह डायलॉग भी प्रोमो में दिख रहा है- ‘ लाला यादव का वचन है आपलोगों को कि आपका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाएगा।’

 

फिल्म में ‘लालू’ को ‘लाला’ कहा पर पार्टी का निशान वही लालटेन

 

लालटेन, लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का नाम है। 5 जुलाई 1997 को इसकी स्थापना की गई थी। आज बिहार में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सहित कांग्रेस और लेफ्ट के साथ उनकी गठबंधन सरकार है। लालू प्रसाद के दो बेटों में एक तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम हैं और तेजप्रताप यादव पर्यावरण एवं वन विभाग में मंत्री हैं।उनकी बेटी मीसा भारती राज्य सभा की सदस्य हैं, लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और अभी विधान परिषद की सदस्य हैं। फिल्म के नाम को लालू प्रसाद के लालटेन से जोड़कर आकर्षित गया किया है- ‘लाला का लालटेन’।

 

लालू का किरदार निभाने वाले लालू से कभी नहीं मिले

 

लालू प्रसाद की भूमिका निभाने वाले यश कुमार कहते हैं वे लालू प्रसाद से कभी नहीं मिले हैं, लेकिन बचपन से वे लालू प्रसाद को देखते-सुनते रहे हैं। यश कुमार बिहार के बलिया के रहनेवाले हैं और कई भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!