Tuesday, January 7, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

रजिस्ट्री ऑफिस के प्रधान लिपिक के सेवानिवृत्त पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय अवर निबन्धन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) के प्रधान लिपिक नारायण कुमार के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को उनके सम्मान में बड़े ही धूमधाम से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अवर निबन्धक अजय कुमार चौधरी ने श्री कुमार को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग एवं माला पहनाकर एवं चादर व अंगवस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

अवर निबन्धक अजय कुमार चौधरी ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए सेवाकाल में उनके द्वारा निष्पक्ष भाव से विभागीय कार्यों को त्वरित गति से किए जाने को लेकर काफी सराहना करते हुए सुखमय जीवन की कामना किया। इसके साथ ही सभी कार्यालय कर्मीयों, दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक बिक्रेताओं ने भी अपने अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक श्री कुमार के व्यक्तित्व व कार्यकलापों पर चर्चा करते हुए पाग, माला पहनाकर व अन्य उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर एक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोग शामिल हुए। इस विदाई समारोह सह सम्मान समारोह में अवर निबन्धक अजय कुमार चौधरी, सेवानिवृत्त अवर निबन्धक अरविन्द कुमार ख़ाँ, सुनील कुमार, मो0 ज़ैनुद्दीन अंसारी, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, संजीव कुमार झा, अरविंद कुमार, तुफैल अहमद, नज़र सोहैल, मो0 माजीद हुसैन, उज्जवल चौधरी, मधुकर मिश्र, अनिल सिंह, अनिल चौधरी, रामाकांत झा, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार, कन्हैया कुमार, अजय कुमार सहित सभी दस्तावेज नवीस एवं मुद्रांक बिक्रेता उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!