Sunday, December 22, 2024
Patna

फेसबुकिया प्यार में पड़कर जेवरात और कैश लेकर प्रेमी संग फरार हुई 3 बच्चों की मां

patna;फेसबुक पर हुआ प्यार जब परवान चढ़ा तो तीन बच्चों की मां अपने परिवार को छोड़ लाखों की जेवरात और हजारों रुपये नगद लेकर फरार हो गई। महिला के फरार होने की सूचना उसके पति ने महुआ थाने को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के रहने वाले चंदन राम की तीस वर्षीय पत्नी अंजनी देवी का पिछले कुछ सालों से फेसबुक के माध्यम से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेम प्रसंग जब परवान चढ़ा तो अंजली अपने तीन बच्चों (आठ वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी, पांच वर्षीय सोनाक्षी एवं तीन वर्षीय पुत्र शिवांग कुमार) को नींद की अवस्था में घर पर छोड़कर घर से निकल गई।

 

इस मामले में महिला के पति चंदन राम ने महुआ पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें घर से जेवरात और पैसे लेकर जाने की बात कही गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!