Saturday, November 23, 2024
New To IndiaPatna

“Exit poll के नतीजों ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल खड़ा कर दिया,जानिए 5 राज्यों में कहां खिलेगा ‘कमल’ या उठेगा ‘पंज़ा`

Exit poll;दोस्तों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल खड़ा कर दिया है.जिससे बीजेपी से लेकर सभी पार्टिया अपनी जीत का दावा कर रही है।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों को नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ट्रेलर के तौर पर देखे जा रहे हैं. राजनीतिक पंडितों को मानना है कि ये विधानसभा चुनाव 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों की दशा और दिशा तय करेंगे. तस्वीर तीन दिसंबर को साफ हो जाएगी.(Exit poll)

Exit Polls के अनुसार मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों का अंतर बहुत कम है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी दोनों ही पार्टियों के बीच कुर्सी के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ पोल मध्य प्रदेश को छोड़कर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भगवा रंग फैला हुआ दिखा रहे हैं. कुल मिलाकर एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो कांग्रेस को फायदा मिलता नजर आ रहा है.(

तेलंगाना(Exit poll)
एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार स्पष्ट बनती नजर आ रही है. 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल में लगातार दो बार से सत्तारूढ़ बीआरएस- भारत राष्ट्र समिति की सीट को खतरे में बताया गया है. पोल ऑफ पोल के अनुसार, तेलंगाना में बीआरएस को 48, कांग्रेस को 60, बीजेपी को 5 और एआईएमआईएम को 6 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है.

‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में बीआरएस को 48, कांग्रेस को 56, एआईएमआईएम को 5 और बीजेपी के खाते में 10 सीटें दिखाई गई हैं. पीएसजी के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि तेलंगाना में बीआरएस को 55 और कांग्रेस को 52 सीटें मिलेंगी. सीएनएक्स कांग्रेस को 71 और बीआरएश को 40 सीटों पर विजयी दिखाया है.

मध्य प्रदेश में कमल या कमलनाथ?Exit poll

एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर मध्य प्रदेश में नजर आ रही है. यहां सत्तारूढ़ बीजेपी फिर से अपना परचम लहराने में कामयाब होगी या नहीं इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि पोल ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिखा रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स कहता है कि यहां बीजेपी को 124, कांग्रेस को 102 तथा अन्य के खाते में 4 सीटें आएंगी.

230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कमल या कमलनाथ से संशय के बादल हटाते हुए ‘जन की बात’ ने कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिलते हुए दिखाया गया. बीजेपी के खाते में 109 सीटें आने की बात कही जा रही है. Matrize के एग्जिट पोल भी लगभग यही कहानी बयां कर रहे हैं. इसने बीजेपी को 125 और कंग्रेस के खाते में 103 सीटें दिखाई हैं. Polstrat के नतीजे बता रहे हैं कि कांग्रेस 116 और बीजेपी 111 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

राजस्थान में बीजेपी मजबूत(Exit poll)

एग्जिट पोल बता रहे हैं कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कमल खिल सकता है. यहां 199 सीटों पर चुनाव हुए थे. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी के खाते में 109, कांग्रेस 77 और अन्य के खाते में 27 सीटें आ सकती हैं.

‘जन की बात’ भी बीजेपी के पक्ष में नतीजे बता रहा है. इसने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 74 और अन्य को 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. ईटीजी (ETG) के एग्जिट पोल कांग्रेस को 64 और बीजेपी को 118 सीटों पर विजयी दिखा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की स्थिति(Exit poll)
90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को मजबूत स्थिति में दिखाया जा रहा है. पोल ऑफ पोल्स के नतीजों के अनुसार, कांग्रेस की झोली में 50 सीटें आ रही हैं. बीजेपी को 38 और अन्य को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

‘जन की बात’ के नतीजे कह रहे हैं कि कांग्रेस 47 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. बीजेपी को 40 सीटें मिलेंगी.एक्सिस पोल अनुसार, कांग्रेस को 45 और बीजेपी को 41 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. सीएनएक्स (CNX) ने कांग्रेस के हिस्से में 51 सीटें आती दिखाई हैं. बीजेपी का रथ 35 सीटों पर थम सकता है.

मिजोरम में ना कांग्रेस ना बीजेपी(Exit poll)
40 सीटों वाले छोटे से और खूबसूरत राज्य मिजोरम में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों की ही स्थिति खराब नजर आ रही है. मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ फिर से सत्ता पर काबिज होगी, इस पर भी संशय है. पोल ऑफ पोल्स ने एमएनएफ के खाते में 15 सीटें दिखाई हैं, जबकि जेडपीएम को 16 सीटों पर विजय मिलती दिख रही है. यहां कांग्रेस को सात और बीजेपी को केवल एक सीट पर दिखाया जा रही।

जान लीजिए ये एग्जिट पोल है क्या?(Exit poll)
दरअसल एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं। वह मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है। मतदान खत्म होने तक ऐसे सवाल बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है।

कितने लोगों से सवाल पूछा जाता है?(Exit poll)
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव बताते हैं कि एग्जिट पोल कराने के लिए सर्वे एजेंसी या न्यूज चैनल का रिपोर्टर अचानक से किसी बूथ पर जाकर वहां लोगों से बात करता है। इसमें पहले से तय नहीं होता है कि वह किससे सवाल करेगा? आमतौर पर मजबूत एग्जिट पोल के लिए 30-35 हजार से लेकर एक लाख वोटर्स तक से बातचीत होती है। इसमें क्षेत्रवार हर वर्ग के लोगों को शामिल किया जाता है। (Exit poll)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!