दलसिंहसराय अनुमंडल मे मतदाताओ के लिए ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र का कराया गया निर्माण
दलसिंहसराय।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशन मे शुक्रवार को अनुमंडल के सभागार में मतदाताओ को जागरुक करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया गया है.जिसका विधिवत उद्धघाटन एसडीओ प्रिंयका कुमारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी रविरंजन, बीडीओ उजियारपुर के द्वारा सयुंक्त रूप से फीताकाटकर केंद्र का उद्धघाटन किया गया।
वही एसडीओ ने बताया की सभी मतदाताओ के लिए आज़ से अनुमंडल कार्यालय मे मतदान अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायगा.इस दौरान ईवीएम मशीन के प्रयोग की व्यवहारिक जानकारी लोगो को दी जाएगी.एसडीओ ने अधिकारियों को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया.कक्ष में एक मास्टर ट्रेनर और एक ईवीएम प्रशिक्षक मतदाताओ के प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किए गए हैं.सभी ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मतदाताओ को दी जाएगी।
मतदाता पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ईवीएम को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें, जिससे कि उन्हें चुनाव मे समस्या का सामना न करना पड़े.सर्वप्रथम एसडीओ ने ई वी एम मशीन का बटन दबाते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत की.यह प्रशिक्षण चुनाव से पुर्व होने वाले नोटिफिकेशन तक जारी रहेगा.प्रशिक्षण में कई जनप्रतिनिधि और मतदाता मौजूद थे।