श्रीरामजानकी मेडिकल कालेज मे हर साल 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं का होगा नामांकन,500 बेड का बन कर तैयार अस्पताल
समस्तीपुर में प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित उनके नाम का 500 बेड का सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल लोगों को मिलेगा।स्रायरंजन नगर पंचायत अंतर्गत नरघोघी में श्रीरामजानकी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 15 से 20 जनवरी के बीच उद्घाटन की उम्मीद है। इसके बाद स्वास्थ्य सेवा बहाल हो जाएगी। कॉलेज के लिए नरघोघी श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी द्वारा 21 एकड़ जमीन दान की गई है। छह नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था।
10 एकड़ में ऑडिटोरियम बनाने की भी योजना
इसके निर्माण पर 674 करोड़ का खर्च आया है। केंद्र से 113.40 करोड़ और राज्य की ओर से 478.37 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 10 एकड़ में ऑडिटोरियम बनाने की भी योजना है। कॉलेज में प्रतिवर्ष 100 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा।
अत्याधुनिक सुविधाएं
अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। नई तकनीक से आपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक माडल की अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, एक्स-रे समेत अन्य मशीनें लगाई गई हैं। गैस मैनीफोल्ड सिस्टम से मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई करने की व्यवस्था है। अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अलग से सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण किया गया है।