Friday, September 27, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय सिविल कोर्ट के स्थापना दिवस एंव अधिवक्ता दिवस पर वरिय अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का 22 वां स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन मे संघ के अध्यक्ष विनोद पोद्दार समीर कि अध्यक्षता मे स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. गौरतलव हो कि पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति पीके देव एंव तत्कालीन जिला जज मधुसूदन सिंह ने 2 दिसंबर 2002 को उद्घाटन किया था. 

 

 

 

समारोह को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, संघ के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जगरनाथ झा, शिव शंकर प्रसाद वर्मा, बिमलानंद त्रिवेदी, ब्रज किशोर ठाकुर सुमन, कृष्ण कुमार सिंह, उदयकेतु चौधरी, मनोज कुमार साह, अनुज कुमार बिट्टू, रम्भा कुमारी आदि ने स्थापना दिवस पर विस्तार पूर्वक बताया. दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति रहे अधिवक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन दिवस के अवसर मनाये जा रहे अधिवक्ता दिवस के अवसर पर भी वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मे अधिवक्ताओं का बहुत योगदान रहा.

 

 

आगे कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गाँधी, अबुल कलाम आजाद सरदार वल्लभ भाई पटेल, समेत दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी वकालत किये थे. समारोह मे 50 वर्ष से अधिक प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता नवल किशोर सिंह एंव विमलानंद त्रिवेदी को संघ कि ओर से न्यायिक अधिकारीयों ने पाग, चादर एंव माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ता ओम प्रकाश संघ के संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्र, अनिल कुमार, जीवछ पासवान, शांति कुमारी, डॉ राम नारायण ठाकुर, संत कुमार, संतोष कुमार सिंह, पुष्पांजलि कुमारी, पिंकी कुमारी समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!