दलसिंहसराय:आरबी कॉलेज में मनाया गया अर्थशास्त्र एंव उर्दू गर्व दिवस,जानिए पुरा इतिहास
दलसिंहसराय : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में अर्थशास्त्र गर्व दिवस एवं उर्दू विभाग की ओर से उर्दू गर्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सोहित राम ने इस दिवस पर अर्थशास्त्र के महत्व, उसकी परिव्याप्ति एवं उसके जीवनोपयोगी पहलुओं पर प्रकाश डाला। विभाग के छात्र-छात्राओं ने पीपीटी,चार्ट,माडल आदि के माध्यम से अर्थशास्त्र विषय के गौरव को प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया।
साथ ही उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉ. महताब आलम खां एवं अकील अहमद के नेतृत्व में उर्दू गर्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. महताब एवं अकील अहमद ने उर्दू की पौराणिक परंपरा, उर्दू भाषा के महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर व्यापकरूपेण प्रकाश डाला। विभाग के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी,वाद- विवाद, अन्त्याक्षरी आदि के माध्यम से उर्दू के गौरव को प्रस्तुत करने का प्रयास किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने दोनों ही विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि अर्थ के बिना हमारा जीवन शून्य है। अर्थशास्त्र हमारे जीवन को हर स्तर पर प्रभावित करता है। हमें अर्थ का संतुलित उपयोग करना चाहिए। उर्दू के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उर्दू एक समृद्ध भाषा रही है। उर्दू भाषा एवं साहित्य ने भारतीय जनमानस को सकारात्मक रूप में प्रभावित किया है।हम सभी को उर्दू पर गर्व करना चाहिए। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, दोनों ही विभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।