नौका दौड़ के दौरान 2 पक्षों में जमकर चली लाठियां,सोनपुर मेला ‘रणक्षेत्र’ में बदला,कई लोग घायल
patna;हरिहर क्षेत्र के सोनपुर मेले में जिला प्रशासन द्वारा कालीघाट पर नौका दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। देखते ही देखते कालीघाट ‘रणक्षेत्र’ में तब्दील हो गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।जानकारी के अनुसार, हाजीपुर एवं सोनपुर के नाविकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया।
क्यों हुआ बवाल?
बता दें कि हरिहर क्षेत्र में सोनपुर मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा नौका दौड़ का आयोजन किया गया था। सोनपुर पुल घाट से नौका दौड़ का हरी झंडी दिखाकर अधिकारी को रवाना करना था। अधिकारी के पहुंचने के पहले ही कुछ नाविकों ने वहां से नौका दौड़ प्रारंभ कर दी। इस दौरान करीब 10 नाविक नाव लेकर कालीघाट पहुंच गए।
आधा दर्जन से अधिक नाव पुल घाट पर ही खड़ी रह गई। इसी को लेकर नौका दौड़ में शामिल हाजीपुर एवं सोनपुर के नाविक आपस में उलझ गए। इस दौरान कालीघाट पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।मौके पर मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कालीघाट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सभी को शांत कराया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारी सभी को शांत करने एवं दोबारा नौका दौड़ कराने की कवायद में जुटी है।”