Monday, January 27, 2025
Samastipur

मौर्य एक्सप्रेस व बरौनी-ग्वालियर रद्द होने से मिथिला एक्स. में यात्रा को लेकर मारामारी बढ़ी,जाने कब तक नही चलेगी ट्रेन

Samastipur;मौर्य एक्सप्रेस व बरौनी-ग्वालियर मेल रद्द होने से मिथिला एक्सप्रेस में यात्रा के लिए मारामारी बढ़ गई है। सुबह 5.05 बजे बरौनी के लिए रवाना होने वाली गोंदिया एक्सप्रेस के बाद दूसरी ट्रेन के रूप में मिथिला एक्सप्रेस दोपहर पौने दो बजे जंक्शन से रवाना होती है। नौ घंटे के अंतराल के बाद बरौनी जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस के जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों में मारामारी शुरू हो जाती है। सुबह से लेकर दोपहर तक मुजफ्फरपुर से ढोली, पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय व बरौनी आदि स्टेशन जाने के लिए मिथिला एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन बचती है।

 

 

इस कारण मिथिला एक्सप्रेस जंक्शन पर खड़ी होते ही लोकल यात्रियों से भर जाती है। लोकल यात्रियों के पास बेहद कम सामान होने के कारण वे मिथिला एक्सप्रेस के कोच में सवार हो जाते हैं। जबकि हावड़ा व अन्य लंबी दूरी के स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। यह स्थिति बीते एक सप्ताह से बनी हुई है। रविवार व क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मंगलवार को जंक्शन पर िफर भीड़ उमड़ पड़ी।

 

मौर्य 8 जनवरी व ग्वालियर मेल 16 जनवरी तक रद्द

 

मंगलवार को बरौनी व दलसिंहसराय जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में मिथिला एक्सप्रेस से रवाना हुए। लोकल यात्रियों की भीड़ के कारण हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जंक्शन पर छूटे यात्रियों को आरपीएफ उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी व गोकुलेश पाठक ने जवानों की मदद से यात्रियों को जनरल व स्लीपर कोच में सवार कराया।

 

छपरा में चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गोरखपुर व हटिया के बीच चलने वाली मौर्य 8 जनवरी तक व ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। इस कारण मिथिला एक्सप्रेस में भीड़ बढ़ती जा रही है। इस कारण मौर्य एक्सप्रेस से जसीडीह, झाझा, जमुई व बरौनी आदि स्टेशन जाने वाले यात्री भी मिथिला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!