जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, अंडर 7 में दिव्यम ने मारा बाजी
पटना एकदिवसीय जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रामनारायण चंद समारोह स्थल में किया गया । इस प्रतियोगिता में जिला के अलग-अलग विद्यालय फॉर्च्यूना साइन, जीडी गोयंका, सेंट पीटर्स, होली एंजेल, एस आर डी ए वी, प्ले ग्रो स्कूल, माउंट जॉन ,ब्राइट कैरियर, विजेंद्र पब्लिक स्कूल, पर्ल इंटरनेशनल स्कूल, उर्सलाईन कॉन्वेंट, श्याम पब्लिक के कुल 150 प्रतिभागी शामिल हुए।यह प्रतियोगिता पांच ग्रुपों में आयोजित की गई ।
अंडर- 7 अंडर- 9 अंडर -11 अंडर -13 और ओपन टू ऑल सभी जीते हुए प्रतिभागियों को शतरंज क्लब के अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो मुख्य, अतिथि स्वाति अग्रवाल ,डॉक्टर शीपिका,फॉर्च्यूनर साइन के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ,अभिषेक रावत ने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को ट्रॉफी और शतरंज कैलेंडर देकर पुरस्कृत किया मुख्य अतिथि ने कहा कि शतरंज खेलने से मानसिक विकास बहुत तेज गति से होता है इसलिए सभी को शतरंज खेलना चाहिए ।मंच संचालन शतरंज क्लब के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अमृत साजन ने किया किया। जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के निरोज खान ने निभाया।
टूर्नामेंट के सभी ग्रुपों के शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
अंडर 7
1. दिव्यम प्रथम स्थान
2. आधरव सिंह द्वितीय स्थान
3. शिवांश दहिया तृतीय स्थान
अंडर 9
1. कमलनाथ प्रथम स्थान
2. मिहिर राज द्वितीय स्थान
3. अमित कुमार तृतीय स्थान
अंडर -11
1.अंकित कुमार प्रथम स्थान
2. आयुष कुमार सिंह द्वितीय स्थान
3. आदित्य गुप्ता तृतीय स्थान
अंडर 13
1. वीर प्रताप सिंह प्रथम स्थान
2. शौर्य वर्मा द्वितीय स्थान
3. रोशन राज तृतीय स्थान
ओपन टू ऑल
1. रवि प्रकाश प्रथम स्थान
2. हिमांशु द्वितीय स्थान
3. रोशन सिंह तृतीय स्थान