OnePlus 12 धमाका ऑफर:50MP कैमरा, 5400mAh बैटरी के साथ OnePlus 12 इतना सस्ता,जाने खासियत..
OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 12 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन चीन में लॉन्च किया है। OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,400mAh की बैटरी दी गई है।
हम आपको वनप्लस 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत और इसकी खासियत बताने वाले है।
OnePlus 12 की कीमत
कंपनी ने फिलहाल चीन में इस स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 4299 युआन (लगभग 50,600 रुपये) है. स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत 4799 युआन (लगभग 56,500 रुपये) है।यह फोन Rock Black, Pale Green और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।
OnePlus 12 डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 6.82 इंच 2K OLED LTPO 3.0 प्रो पिक्सल वर्क्स X7 इंडिपेंडेंट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ मिलता है। हैंडसेट में आईपी65 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग, Rain Water Technology, लेफ्ट में अलर्ट स्लाइडर, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, डॉल्बी विजन आईआर ब्लास्टर रिमोट कंट्रोल और अन्य कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं।
OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1-120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक और 2160Hz PWM डिमिंग है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 9140mm² VC (वेपर चैंबर) कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि 38,547mm² एरिया को कवर करता है।
प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
OnePlus 12: वनप्लस 12 को लेटेस्ट Snapdragon 5 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसकी थिकनेस 9.15 mm और वकन 220 ग्राम है। इसमें नया X-ऐक्सिस लिनीयर मोटर AAC टेक्नोलॉजी बायोनिक वाइब्रैशन मोटर कोडनेम मेगाट्रॉन मिलता है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 54000mAh बैटरी के साथ मिलता है।