Wednesday, January 22, 2025
MuzaffarpurNew To India

मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली की किशोरी,कारण जान कर रह जाएगे दंग,चेकिंग स्टाफ की पड़ी नजर तो…

पटना।मुजफ्फरपुर। गुस्से में घर छोड़कर निकली दिल्ली के नजफगढ़ की किशोरी मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गई। पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क के हवाले कर दिया है। किशोरी के पिता ने दिल्ली आरपीएफ में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी।

 

आरपीएफ चौकी कमांडर मनीष कुमार ने उसके पिता और आरपीएफ दिल्ली को किशोरी को मुजफ्फरपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क के हवाले किए जाने की जानकारी दी है।बताया गया कि किशोरी दिल्ली के नजफगढ़ की जयविहार कॉलोनी में रहती है। किसी बात को लेकर वह गुस्से में घर से निकल गई। दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से मुजफ्फरपुर तक आ गई।

 

दिल्ली से चलने के बाद किसी टीटीई या चेकिंग स्टाफ की नजर उसपर नहीं पड़ी। यहां ट्रेन से उतरकर वह प्लेटफार्म पर अकेली बैठी थी। अकेली बैठी किशोरी से एएसआइ सुष्मिता कुमारी ने पूछताछ की तो पूरी जानकारी मिली।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!