Thursday, January 9, 2025
BegusaraiSamastipur

बेटी के तिलक समारोह में डांसर संग शराब की बोतल के साथ डांस…दरोगा लाइन हाजिर:बेगूसराय में SP करा रहे जांच

Patna:बिहार के बेगूसराय में बेटी का तिलक चढ़ाने गए दरोगा को रिश्तेदारों की हरकत से लाइन हाजिर होना पड़ा। समारोह में बार-बालाओं के साथ रिश्तेदारों ने शराब पीते हुए डांस किया। इसका वीडियो सामने आ गया। दूल्हे और दोस्त बीच में पिस्टल रखकर फोटो शूट करा रहे थे।शराबबंदी वाले बिहार में दरोगा के रिश्तेदारों की इस हरकत पर बवाल मच गया। एसपी ने जांच के आदेश दिए। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

 

जिले के फुलवरिया थाने के दरोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी बरौनी के तेघड़ा निवासी त्रिपुरारी सिंह के बेटे कमलनयन से तय हुई। शादी से पहले 3 दिसंबर को तिलक समारोह का आयोजन बरौनी स्थित लड़के के घर पर हुआ था। तिलक समारोह में बार-बालाओं को भी बुलाया गया था।बार-बाला डांस कर रही थीं, तभी एक युवक (दरोगा का रिश्तेदार) शराब के साथ कैमरे में कैद हो गया। उसने पैंट में शराब की बोतल रखी थी। गाना बज रहा था- हुस्न लड़खड़ाएगा, जब जाम से जाम टकराएगा। फिर क्या था दरोगा के रिश्तेदार ने बोतल निकाली.. दो घूंट पिया और बार-बालाओं के साथ डांस करने लगा। दूसरे रिश्तेदार भी शराब पी रहे थे।

 

इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। हंगामा मचा तो बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया.एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो की जांच का निर्देश तेघड़ा डीएसपी को दिया गया है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फुलवरिया थाने के दरोगा सुधीर सिंह को लाइन हाजिर भी किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!