Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai;45 दिन बाद भी पोल्ट्री व्यवसाई के हत्यारो को नहीं पकड़ सकी पुलिस,आँख में गोली मार हुई थी हत्या

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत स्थित मधेपुर गांव में पोल्ट्री फार्म पर बीते 18 अक्टूबर को पोल्ट्रीफर्म व्यवसाई मधेपुर के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व शिव करण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवक्ष सिंह (55) की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हुई हत्या मामले में एक महीना से ऊपर बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.जिससे लोगो का पुलिस पर से विश्वास खत्म होते नजर आ रहा.लोगो का कहना है कि हत्या के 45 दिन हो गया लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता तक नहीं लगा पाई है.

वही 4 नवम्बर को अजनौल पंचायत के खोकसा रसलपुर टोला में भूमि विवाद में वृद्ध रामाशीष राय को बॉस-बल्ला से पीटकर हत्या मामले में 26 दिन बीत गया इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है.जबकि मृतक के नाती अनीश कुमार के लिखित शिकायत पर तीन महिला सहित 9 लोगो पर हत्या करने को लेकर आरोपी बनाया गया है.दोनों मामले के अनुसंधान कर्ता अपर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह को बनाया गया है.लेकिन अनुसंधान तो जारी है परन्तु गिरफ्तारी नही होना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

 कम्युनिस्ट नेता विधानचंद्र, नीलम देवी सहित कई लोगों ने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली से लगता है.समय बीतने के साथ जिस तरह आम लोग घटना को भूल जाते है ठीक उसी तरह पुलिस भी हत्याकांड कांड को भूल गई है.पुलिस सिर्फ शराब, मोबाईल चोरी,व वाहन चेकिंग करती रहती है.बड़ा बड़ा कांड हो जाता है परन्तु पुलिस प्रशासन सोइ रहती है.गस्ती के नाम पर भी पुलिस खानापूर्ति करती है.

 पुर्व मुख्यमंत्री सहित बिहार के कई  मंत्री,एसपी कर चुके है मुयाना।

18 अक्टूबर की शाम हुई पोल्ट्री फार्म व्यवसाई की हत्या कांड के बाद पुलिस डॉग स्कॉर्ड,फॉरेनसिक टीम के साथ पुर्व मुख्यमंत्री रेणु देवी,नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा,वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और राजस्व एवं भूमि सुधार आलोक मेहता के साथ एसपी विनय तिवारी तक घटना स्थल के मुआयना करते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर जल्द से जल्द बदमाशो की गिरफ्तारी करने की बात कही थी.परन्तु समय बीतता चला गया और सभी सो गए.बदमाशो की गिरफ्तारी नही होना कई सवाल खड़े कर रहा है.

गुत्थी सुलझाने में पुलिस का तंत्र फेल।

जानकारों की माने तो पोल्ट्री फार्म व्यवसाई की हत्या एक अनसुलझी गुत्थी बन कर रह गई है.पुलिस कई एंगल को ध्यान में रखकर अनुसंधान करने का दावा तो जरूर कर रही है लेकिन गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिस का हर तंत्र फेल हो चुका है.पूरे मामले पुलिस ने कई बदमाशों के घर तक दस्तक दी है.इसके अलावे हत्या के समय मौजूद एक महिला सहित तीन चार अज्ञात लोगो को थाना लाकर घंटो पूछताछ के बाद छोड़ दिया.लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.मृतक के परिजनों भी पिछले 45 दिनों से न्याय की आस लगाए हुए है.परन्तु परिजनों को अबतक न्याय नहीं मिला है.

क्या बोलते है DSP
व्यवसाई हत्याकांड में दलसिंहसराय डीएसपी मो.नजीब अनवर ने बताया कि हत्या के कई कारण सामने आ रहे है.पुलिस टीम मानवीय और वैज्ञानिक तरीके के अनुसंधान की जा रही है. कई लोगो को पूछ ताछ के लिए लाया गया था.लेकिन बाद मे उन्हें छोड़ दिया गया.कई से पूछ ताछ किया जा रहा है.बहुत जल्द हत्या करने वाले बदमाशों कि गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!