Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:राजद परिवार कि ओर से मनीष बरनवाल को दिया गया 51 हजार की सहयोग राशि।

दलसिंहसराय, सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक मेहता के निर्देशानुसार राजद के चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल गठित कर दलसिंहसराय में जन सहयोग कर ₹51000 रूपए की राशि मनीष के पत्नी को इलाज में सहयोग स्वरूप प्रदान किया। ज्ञात हो कि एक निजी कार्यकर्म में मनीष को गोली लगी थी और गंभीर स्थिति में पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत है।

 

 

और उनके परिजोनो को यह अस्वाशन दिया की इस विषम परिस्थिति में पूरा राजद परिवार आपके साथ है। गठित प्रतिनिधिमंडल में राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, आपदा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल, प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!