दलसिंहसराय;आर एल महतो बी एड कॉलेज में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
दलसिंहसराय! स्थानीय आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गई.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई. इस क्रम में प्राचार्य डॉ. कुमार ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और पारदर्शिता के सिद्धांत को स्थापित करने वाला राष्ट्रनायक थे.
वहीं योगेश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी पक्ष विपक्ष की भावना से उठकर सम्मान एवं सामंजस्य की एक नई मिसाल कायम की.वह राजनीतिक शुद्धिता और सुशासन के प्रबल पक्षधर थे.मौके पर सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, अजय शर्मा, संतोष कुमार, कारू राय सहित अन्य उपस्थित थे