Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:आरबी कॉलेज में भौतिक विज्ञान गर्व दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

दलसिंहसराय:रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में भौतिक विज्ञान गर्व दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।(Dalsinghsarai News)कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई।

 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक सह मुख्य वक्ता डॉ उपेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने आन लाइन माध्यम से रोल ऑफ आदित्य-एल 1 इन सोलर फिजिक्स शीर्षक पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने आदित्य-एल 1 मिशन के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आदित्य-एल 1 के उपकरणों को सूर्य वातावरण में मुख्य रूप से क्रोमोस्फीयर का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है । इन सी टू उपकरण आदित्य-एल 1 पर स्थानीय सोलर वेदर का निरीक्षण करेगा।आदित्य-एल 1 में सात पेलोड हैं, जिनमें से चार सूर्य की रिमोट सेंसिंग करते हैं और उनमें से तीन सूर्य की रिमोट सेंसिंग का यथा स्थान अवलोकन करते हैं । आदित्य एल 1 लगभग 110 दिनों में पॉइंट पर पहुंचा है।

 

इसके बाद एक स्पेशल मैनुअल के जरिए इससे एल्बम के आर्बिट में दाखिल कराया गया।भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार पांडे ने ऑप्टिकल फाइबर शिक्षक पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि संचार टेक्नोलॉजी में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वायर की जगह पर ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग होने लगेगा क्योंकि ऑप्टिकल फाइबर में इलेक्ट्रिक वायर की तुलना में और आसानी से संचार को प्रकाश के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जाता है । वर्तमान समय में संचार के सभी माध्यमों में विद्युत तारों की जगह पर बड़ी संख्या में ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग बढ़ रहा है। ऑप्टिकल फाइबर मुख्यतः टोटल इंटरनल रिफ्लेक्शन प्रिंसिपल पर आधारित है ।

विभाग के छात्रों में घनश्याम कुमार ने सोलर उर्जा ,चन्दन कुमार ने सापेक्षता का सिद्धांत ,आशिक पटेल ने ब्लेक होल ,सोनाली कुमारी ने प्रकाश का विवर्तन,नंदनी कुमारी ने प्रकाश का
व्यतिकरण एवं मुस्कान कुमारी ने प्रकाश का परावर्तन विषय पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने भौतिक विभाग के विद्यार्थियों के पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!