Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai News:वोट चाहे किसी को मिल जाए, नीतीश ही रहेंगे सरकार में…काव्य तरंग में कवियों की प्रस्तुति पर लोट पोट हुए श्रोता

Dalsinghsarai News:पदमाकर सिंह :-विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ दियारा विशनपुर गांव में मंगलवार को यूथ ब्रिगेड टीम की ओर से काव्य तरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मुखिया श्रीराम राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कई नामचीन कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि व साहित्यसेवी श्रीराम राय ने स्वरचित रचना वोट चाहे किसी को मिल जाए, नीतीश ही रहेंगे सरकार में… के माध्यम से राजनैतिक परिस्थितियों पर करारा व्यंग बाण चलाया। वरीय साहित्यकार व कवि मिंटू झा मर्मज्ञ ने करूं मैं कौम की सेवा,पड़े चाहें लाखों दुःख,अगर फिर जन्म लूं आकर तो भारत में ही हो आना.. सुनाकर श्रोताओं को अपनी मातृभूमि भारत की वैश्विक महत्ता को रेखांकित किया।

 

 

हास्य व्यंग के चर्चित कवि भोला सुरंगी उर्फ भोला महतो ने प्रखर कवि लाला अमर अघोरी की चर्चित रचना चल मुसाफिर चल, तेरा चांद अब गया है ढ़ल, कलम तेरी खामोश हो गयी, जमीं भी हो गई अब दलदल, सफर तेरा आखिरी हैं, वक्त भी रहा करवटें बदल सुना कर अहंकारित मानवीय सरोकार को विमर्श कृपा दृष्टि प्रदान करने की अपील की। कवि व युवा गजलकार कुमार अमरेश ने रिश्वत की कमाई हैं बरकत कहां से होंगी… के जरिए वर्तमान परिदृश्य को प्रतिबिंबित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय मंचों पर सुर्खियां बटोर चुकी कवियित्री प्रीति प्रियांशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

 

 

संचालन चर्चित उद्घोषक मिंटू झा ने किया। दूसरे सत्र में आयोजित कार्यक्रम में भोला सुरंगी को अतिथियों द्वारा राष्ट्र कवि दिनकर साहित्य रत्न सम्मान, मिंटू मर्मज्ञ को मिथिला विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर सौरव वाचस्वपति, राहुल रमण, आलोक मिश्रा, सुरेश शिनोई, सर्वेश कुमार, शुभंकर आदि कवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!