Friday, January 24, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय;विधायक अजय कुमार ने 49 लाख 4 हजार की लागत से बनने वाले 4 सड़कों के आधारशिला का किया अनावरण

दलसिंहसराय; विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विभूतिपुर विधानसभा में दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर, बुलाकीपुर, अजनौल में 49 लाख 4 हजार 740 रुपये की लागत से बनने वाले कुल 4 सड़कों के आधारशिला शिलापट्ट का अनावरण किया। मौके पर विधायक अजय कुमार ने कहा कि विधायक निधि की चार करोड़ रुपए काफी कम है, फिर भी संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बगैर भेदभाव के एक समान रूप से राशि खर्च कर विकास किया जा रहा है।

मौके पर सीपीएम नेत्री नीलम देवी, रामबालक राय, अनिल कुमार, जनार्धन महतो, अरुण कुमार दास, सीपीआई के विनोद समीर, राजद नेता नंदू महतो, संजय महतो, प्रमोद राय, अमरेश सहनी, मनोज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!